यहां भाजपा सांसद करते रह गए तैयारी, और एक दिन पहले ही कांग्रेस विधायक ने प्रयागराज-ग्वालियर ट्रेन को दिखा दी हरी झंडी

Indian Railways: भाजपा सांसद ने मंगलवार सुबह डबरा को नई ट्रेन की सौगात देने का ऐलान किया था. इसके लिए भाजपा सांसद ने भव्य कार्यक्रम की तैयारी कर रखी थी. लेकिन, इससे पहले ही विधायक सुरेश राजे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bundelkhand Express Route: ग्वालियर (Gwalior) में विकास कार्यों और दूसरी गतिविधियों का श्रेय लेने को लेकर कांग्रेस और भाजपा (BJP)  में होड़ मची है. ऐसा ही एक मजेदार वाकया प्रयागराज से ग्वालियर (Banaras To Gwalior Train) के बीच शुरू हुई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर हुई.

दरअसल, भाजपा सांसद ने मंगलवार सुबह डबरा को नई ट्रेन की सौगात देने का ऐलान किया था. इसके लिए भाजपा सांसद ने भव्य कार्यक्रम की तैयारी कर रखी थी. लेकिन, इससे पहले ही विधायक सुरेश राजे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया.

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने मारी बाजी

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से ग्वालियर के बीच एक नई ट्रेन शुरू की थी. यह ट्रेन सोमवार  सुबह प्रयागराज से रवाना हुई थी. ग्वालियर से मंगलवार को सुबह पांच बजे रवाना होंगी. इसके लिए ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह  ने सुबह ग्वालियर स्टेशन पर झंडी दिखाने का बड़ा कार्यक्रम रखा था, लेकिन यह गाड़ी सोमवार  सुबह  ही चल पड़ी थी और रात को ग्वालियर पहुंचने से पहले यह डबरा स्टेशन पर रुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने फटाफट वहां एक अनौपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रयागराज से ग्वालियर जा रही  ट्रेन संख्या 11802 का रविवार शाम  डबरा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया. यह ट्रेन शाम 6:00 बजे जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने अपने समर्थकों के साथ हर्षोल्लास के साथ ट्रेन को  झंडी दिखाकर रवाना कर दिया.  

Advertisement

ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर का भी किया स्वागत

इस अवसर पर विधायक राजे ने ट्रेन के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर का पुष्पहारों से स्वागत किया. साथ ही उन्हें श्रीफल और मिठाई भेंट कर इस नई रेल सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं. ट्रेन के विधिवत पूजन के बाद उन्होंने कहा कि डबरा की जनता को इस ट्रेन से अत्यंत लाभ मिलेगा. इससे न केवल यात्रा में सुगमता आएगी, बल्कि नई सुविधाएं भी जुड़ेंगी.

Advertisement

ये ट्रेन का रूट

यह ट्रेन ग्वालियर से सुबह 6:00 बजे चलकर डबरा पहुंचेगी और यहां से झांसी, मानिकपुर और चित्रकूट होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी. डबरा रेलवे स्टेशन से सुबह के समय झांसी की ओर जाने के लिए कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी. अब इस नई ट्रेन के संचालन से स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं, शाम के समय भी यह ट्रेन एक अहम विकल्प के रूप में सामने आई है, क्योंकि 11802 के बाद अब तक कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं थी.

यह भी पढ़ें- 2 साल में बन गई 8 लाख की इनामी नक्सली ! बसवराजू के साथ मारी गईं बस्तर की 2 लड़कियों की कहानी झकझोर देगी

इस  अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पाराशर, कांग्रेस सेवा दल के डबरा जिला अध्यक्ष महेंद्र लाला चौबे, अवतार रावत, बलराम  कुशवाहा, मोहन सिंह रावत, अब्दुल हुसैन सहित कई गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे. अब सांसद मंगलवार सुबह फिर उस वक्त ट्रेन को झंडी दिखाएंगे, जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से प्रयागराज को रवाना होंगी. 

यह भी पढ़ें- Corruption in MP: 16.50 रु. की ग्लूकोज स्ट्रिप 1650 में, 244 की डस्टबिन खरीदी ₹1300 में, जानिए- कहां हो रहा ये खेल?