Bulldozer Action: MP में अब दरगाह पर चला बुलडोजर, हनुमान मंदिर की दीवार भी तोड़ी, जानिए क्या है मामला ?

Buldozer Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को एक मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. हालांकि, इस दौरान मुख्य भाग यानी कब्र को बिना नुकसान पहुंचाए छोड़ दिया गया. इस दौरान एक मंदिर की दीवार भी तोड़ी गई. जानें- प्रशासन ने ये कदम क्यों उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bulldozer Action in Ratlam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में फोरलेन निर्माण में बाधक बने धार्मिक स्थल के अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने हटा दिया है. सोमवार को जिला कोर्ट द्वारा स्टे खारिज होने के बाद, बुधवार की सुबह 8 बजे से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी.

प्रशासन ने तीन जेसीबी और पोकलेन की मदद से दरगाह के आसपास के सभी पक्के निर्माण तोड़ दिए हैं, जबकि मुख्य दरगाह को सुरक्षित रखा गया है. इससे पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय दरगाह समिति ने कोर्ट से स्टे ले लिया था.

फोरलेन निर्माण में आएगी तेजी

यह कार्रवाई 4.12 किलोमीटर लंबे फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए की गई है. दरअसल, दरगाह के आसपास बने करीब एक दर्जन से अधिक पक्के मकान और दुकानों को हटाया गया है. साथ ही, सामने स्थित हनुमान मंदिर की बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया है.

Advertisement

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की.

प्रशासन का बयान

तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने कहा कि कोर्ट का स्टे खारिज होने के बाद, फोरलेन निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण को हटाना आवश्यक था. दरगाह का मुख्य भाग सुरक्षित रखा गया है. आसपास का अवैध निर्माण हटाकर अब निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी. रतलाम में हुई इस कार्रवाई के बाद फोरलेन प्रोजेक्ट के निर्माण में रुकावटें समाप्त हो गई है, जिससे विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Topics mentioned in this article