Bulldozer Action in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. आरोपियों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर अड़ीबाजी करने के आरोप लगे थे. इस मामले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सरकार सख्त दिखाई दे रही है. अब मछली परिवार के करोड़ों के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर कार्रवाई की गई है. करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराने का दावा किया जा रहा है. देहात एसपी एसडीएम सहित सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसमें मदरसा, कारखाना, वेयरहाउस आदि तोड़ा जा रहा है.
अधिकारी ने क्या कहा?
इन ठिकानों पर हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में टीम पहुंची थी. इनमें भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल है. अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर है. जिनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है.
इनके खिलाफ हुआ एक्शन
1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
2. शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
3. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
4. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
6. शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता
कुछ दिनों पहले ही ड्रग्स सिंडिकेट का हुआ था खुलासा
कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ा खुलासा हुआ है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के साथ अब हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे कई गंभीर मामलों की कड़ियों का खुलासा किया है. दरअसल पहले गिरफ्तार किए गए सैफुद्दीन और शाहरूख उर्फ आशू से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों यासीन उर्फ मिंटू और शावर को गिरफ्तार किया है. यासीन के पास से पिस्टल, एमडी ड्रग्स, महंगी स्कॉर्पियो कार और मोबाइल में हथियारों के वीडियो और अश्लील वीडियो पाये गये हैं, जबकि शावर के पास से एमडी पाउडर और एक महंगी गाड़ी मिली है.
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि आरोपी सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, बल्कि लड़कियों और महिलाओं को फंसाकर उनके साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और शोषण का भी खेल खेल रहे थे. यासीन के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो मिले हैं, जिनमें युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं और वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं, सादिक नाम के आरोपी के मोबाइल से मारपीट और अड़ीबाजी के वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ लोगों को बंधक बनाकर धमकाया गया है, पुलिस अब इन वीडियो में मौजूद पीड़ितों और आरोपियों की पहचान कर रही है.
इस मामले की कड़ियाँ जोड़ते हुए पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया, जो क्लबों में डीजे बजाने का काम करता था यासीन पार्टीयों में सक्रिय रहता था और नशे के नेटवर्क से युवाओं को जोड़ने का काम करता था,यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल, और महंगी स्कॉर्पियो कार बरामद की गई. इसके मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और ड्रग्स की रिकॉर्डिंग मिली हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: खत्म हुआ इंतजार; 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000, कैसे देखें 20वीं किस्त
यह भी पढ़ें : ED Raids: छत्तीसगढ़ में ED-ACB की छापेमारी, चिकित्सा आपूर्ति घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
यह भी पढ़ें : RailOne App: ट्रेन टिकट में 3% की छूट; रेलवे के इस सुपर एप में हैं Ticket से लेकर Food तक की सुविधाएं