विज्ञापन

Bulldozar Action: 11 JCB, 9 घंटे और 7 थानों की पुलिस ने दबंगों को कर दिया पैदल, करोड़ों की 180 एकड़ जमीन से किया बेदखल

Bulldozar Action in Niwari: मध्य प्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) तहसील के गिरार खिरक में वन विभाग ने इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई इतनी संगठित और योजनाबद्ध थी कि 11 जेसीबी मशीनों के साथ लगातार 9 घंटे तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में सात थानों की फोर्स तैनात रही.

Bulldozar Action: 11 JCB, 9 घंटे और 7 थानों की पुलिस ने दबंगों को कर दिया पैदल, करोड़ों की 180 एकड़ जमीन से किया बेदखल

Bulldozar Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) तहसील के गिरार खिरक में वन विभाग ने इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां दबंगों की ओर से वर्षों से किए गए 180 एकड़ जमीन के अवैध कब्जे को प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन की अनुमानित कीमत कई करोड़ों रुपये आंकी गई है.

कार्रवाई इतनी संगठित और योजनाबद्ध थी कि 11 जेसीबी मशीनों के साथ लगातार 9 घंटे तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में सात थानों की फोर्स तैनात रही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, एसडीओपी के अलावा सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहें.

नोटिस के बाद हुई कार्रवाई

वन रेंजर आकाश राजपूत ने बताया कि 180 एकड़ जमीन पर सीताराम और मंगल सिंह यादव ने अतिक्रमण कर रखा था. कई बार नोटिस देने के बावजूद वे जमीन खाली नहीं कर रहे थे. इस अभूतपूर्व कार्रवाई की रूपरेखा कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की ओर से एक दिन पहले बनाई गई थी. इसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया और डीएफओ राजाराम परमार शामिल थे. पूर्व नियोजित योजना के तहत सुबह से ही संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मिलकर इस बड़े अभियान को अंजाम दिया.

ये अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

इस कार्रवाई में एसडीएम सतीश वर्मा, तहसीलदार शुभम मिश्रा, पटवारी, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी डीएफओ राजाराम परमार, रेंजर आमिर खान, रेंजर आदित्य पुरोहित समेत पूरा अमला मौजूद रहा. अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि में गहरे गड्ढे खुदवा दिए गए, ताकि भविष्य में कोई दोबारा कब्जा न कर सके.

यह भी पढ़ें- Kanha Tiger Reserve बाघों का सर्वश्रेष्ठ आवास क्षेत्र घोषित, इस रिपोर्ट में किया गया दावा; सीएम ने दी बधाई

इस दौरान करीब आधा दर्जन पक्के मकानों को भी तोड़ा गया. कलेक्टर जांगिड़ के कार्यकाल में यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. उन्होंने ओरछा से लेकर पृथ्वीपुर तक सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है.

यह भी पढ़ें- Corona in MP: जबलपुर में फिर जानलेवा बना कोरोना, COVID पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत से हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close