LPG सिलेंडर के दाम घटे, भोपाल में 7 तो इंदौर में 6.50 रुपए कम हुए दाम, जानें अन्य शहरों की नई कीमतें

LPG Price: आज देश का आम बजट पेश होगा.इससे पहले एक अच्छी खबर आई है. LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

LPG Cylinder Price Cut: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले एक अच्छी खबर आई है. एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 तो इंदौर में 6.50 रुपए दाम कम हुए हैं. 

करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत

सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को 1 फरवरी 2025 से घटा दिया है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों की दुकानों, होटल,  रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल और शादी-ब्याह में होता है. इसके दाम में गिरावट आने से देश के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सलियों का सरेंडर, CM ने कहा-बोली का जवाब बोली और...

MP के शहरों में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

मध्य प्रदेश के शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6.50 से 7 रुपए की गिरावट आई है. इनमें राजधानी भोपाल में 1802.50,छतरपुर में 1842, छिंदवाड़ा में1849. ग्वालियर में 2027, होशंगाबाद में 1840, इंदौर में 1904.50, जबलपुर में 2015, खंडवा में 1935.50 और मंदसौर में 1996.50 में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा. 

Advertisement

इतनी कम हुई हैं कीमतें 

आज 1 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1797 रुपये हो गई है. कोलकाता में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये, मुंबई में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1749.50 रुपये और चेन्नई में यह एलपीजी सिलेंडर आज से 1959.50 रुपये में मिल रहा है.रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. पिछले महीने ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Topics mentioned in this article