Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 8वीं बार बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास वर्ग से लेकर सीनियर सिटीजंस (वरिष्ठ नागरिक) को बड़ी राहत दी है.
निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) ने राहत देते हुए संसद में कहा कि ब्याज आय पर टैक्स कटौती की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है, जिससे रिटायर्ड लोगों को ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.
टीडीएस पर राहत
इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने किराये पर लगने वाले टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की सीमा भी 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है. यानी अगर आप किराया दे रहे हैं, तो अब पहले से ज्यादा राहत मिलेगी.
इनकम टैक्स में राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 12 लाख तक की इनकम (आय) पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अगर आप सालाना 12 लाख रुपये कमाते हैं तो आपका कोई टैक्स नहीं होगा. हालांकि इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह आएगा.
न्यू टैक्स रिजीम (New Income Tax Regime)
12 लाख से अधिक कमाई वालों के लिए
- 0 से 4 लाख रुपये: कोई टैक्स नहीं
- 4 से 8 लाख रुपये: 5% टैक्स
- 8 से 12 लाख रुपये: 10% टैक्स
- 12 से 16 लाख रुपये: 15% टैक्स
- 16 से 20 लाख रुपये: 20% टैक्स
- 20 से 24 लाख रुपये: 25% टैक्स
- 24 लाख रुपये से अधिक: 30% टैक्स