BSP Candidate Second list: बसपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, ये रही लिस्ट 

ध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए राजनीति तेज है. इस कड़ी में भोपाल से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपने विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

BSP Candidate Second list: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए राजनीति तेज है. इस कड़ी में भोपाल से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपने विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी है. इधर, बसपा ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बसपा ने 11 अगस्त को अपने विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान किया था जिसमें 7 नाम शामिल थे.

बसपा की दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम है: 

1. बालकिशन चौधरी -जबलपुर पूर्व 
2. छंगेलाल कोल -अमरपाटन
3. रक्षपाल सिंह -भिंड
4. विश्राम सिंह बौद्ध -बैरसिया 
5. कमलेश दोहरे -सीहोर 
6. एसएस मालवीय -सोनकच्छ 
7. जीवन सिंह देवड़ा -घटिया
8. देवीदीन आशु -गुन्नौर 
9. डीडी अहिरवार -चंदला

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ujjain Rape Case: 700 किमी दूर से उज्जैन आई थी पीड़ित,पुलिस के बयान और दस्तावेजों में कोई मेल नहीं

Advertisement

Topics mentioned in this article