MP BRT Elephants Death Case : मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के बांधवगढ़ अभयारण्य (Bandhavgarh Tiger Reserve) में दस हाथियों (Elephants) की मौत के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा था. इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार तुरंत एक्टिव होकर बड़ी कार्रवाई की थी. जांच के निर्देश भी दिए थे. अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार को फॉरेंसिक लैब सागर की रिपोर्ट भी आ गई है.
हाथियों की मौत की वजह विषाक्तता बताई
इस रिपोर्ट में हाथियों के विसरा नमूनों की विषाक्तता रिपोर्ट में किसी भी तरह के भारी धातु और कीटनाशक निगेटिव पाए गए हैं, स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ ने भी अपनी रिपोर्ट दी है, जो हर्पीज वायरस के लिये नेगेटिव है और हाथियों की मौत की वजह विषाक्तता बताई है...
ये भी पढ़ें- 10 हाथियों की 'रहस्यमयी' मौत पर सवाल , कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग
तीन प्रयोगशाला की रिपोर्ट आ चुकी हैं
केंद्र और राज्य सरकार की तीन प्रयोगशाला की रिपोर्ट अब तक आ चुकी है.रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर हाथियों की मौत का कारण अधिक मात्रा में फंगस लगी कोदो फसल को खाना बताया गया. गौरतलब है कि 5 नवंबर को केंद्र सरकार के आयवीआरआई बरेली उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार, मृत हाथियों के विसरा सैंपल में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया था.उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खितौली और पतौर रेंज में हाथियों की मौत की घटना 29 और 30 अक्टूबर को हुई थी.
ये भी पढ़ें- जहर से नहीं हुई हाथियों की मौत, अधिकारियों ने किया खुलासा, BTR में 10 हाथियों की मौत के पीछे क्या है वजह?