भाई ही निकला भाई का कातिल! बचपन से बना रहा था समलैंगिक संबंध, और एक दिन...

आरोपी मृतक की संबंध बनाने की जिद से ऊब चुका था. जानकारी के अनुसार मृतक एक ही समय पर आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद करता था. इससे तंग आकर आरोपी ने अपने फूफा के लड़के की हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी में भाई ने ही की भाई की हत्या

Shivpuri Murder News: शिवपुरी (Shivpuri) जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बैसोरा कला गांव में एक 25 साल के युवक का शव नहर किनारे मिला था. युवक की हत्या हुई थी. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इस मामले में दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से जब पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने सारा राज उगलकर सामने रख दिया.

यह भी पढ़ें : 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के दो साल पूरे, संजय लीला भंसाली ने सोशल मीडिया पर शेयर की नोस्टेलजिक पोस्ट

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मृतक और आरोपी के बीच समलैंगिक संबंध थे. मृतक लगातार आरोपी पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और इसी से परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. बैसोरा कला गांव के रहने वाले ग्रामीण के तीन बेटे हैं जो उसके साथ रहते हैं. इसके अलावा ग्रामीण ने अपने करैरा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा के रहने वाले अपने साले और उसकी पत्नी की मौत के बाद उनके नाबालिग लड़के को बचपन से ही अपने साथ रख लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा! परंपरागत तरीके छोड़ खेती में नए प्रयोग कर रहे किसान

Advertisement

संबंध बनाने की जिद से ऊबकर कर दी हत्या

नाबालिग की अपने फूफा के एक लड़के के साथ गहरी दोस्ती हो गई थी. दोनों ने बचपन का दौर साथ गुजारने के बाद जवानी में प्रवेश किया और इसी दौरान फूफा के यहां रह रहे आरोपी युवक के साथ मृतक ने समलैंगिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. यह सिलसिला करीब सात से आठ साल तक चलता रहा.

आखिरकार आरोपी मृतक की संबंध बनाने की जिद से ऊब गया. जानकारी के अनुसार मृतक एक ही समय पर आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद करता था. इससे तंग आकर आरोपी ने अपने फूफा के लड़के की हत्या कर दी.