When Bolero fell in ditch : मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना थाना के पिपराही चौकी क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. सीधी से बारात छोड़कर लौट रही बोलेरो वाहन (MP17CA 1904) अचानक अनियंत्रित होकर पिपराही पहाड़ के समीप करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बोलेरो चालक रजनीश नाई (पुत्र रंगीले नाई), उम्र 28 वर्ष, निवासी रघुनाथगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन काफी तेज रफ्तार में था और एक अंधे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिस गहराई में गाड़ी गिरी और जिस हाल में उसके परखच्चे उड़ गए हैं. उससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यदि बोलेरो में अन्य लोग भी सवार होते, तो एक बड़ी जनहानि निश्चित थी. संयोगवश उस समय गाड़ी में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई.
पिपराही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचित किया गया. पिपराही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Nautapa से पहले यहां RI के दिमाग का चढ़ा पारा, तमतमाए साहब ने आरक्षक का मोबाइल ही पटक दिया, अब...
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही
यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गई है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करती है कि पहाड़ी इलाकों में यातायात सुरक्षा को लेकर प्रशासन और वाहन चालकों को कितनी सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: प्रशासन ने नहीं सुनी, तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बनानी शुरू कर दी 5 KM लंबी सड़क