MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को एक सुखद तस्वीर देखने को मिली, जब एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा की वरिष्ठ नेता व इंदौर से 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन से मिलने इंदौर स्थित उनके आवास पहुंचे. मुलाकात के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मीडिया को पटवारी से हुई चर्चा के बारे में भी बताया.
उन्होंने मीडिया से कहा कि जीतू पटवारी लंबे समय से उनसे मिलने आते रहे हैं और अच्छा काम करने वाला लड़का है. जीतू पटवारी ने इस दौरान कहा था कि "ताई, विरोध अपनी जगह है, लेकिन पानी की समस्या बड़ी है. इंदौर में जगह-जगह खराब पानी आ रहा है, इसका समाधान मिलकर करना चाहिए. विरोध की जगह विरोध भी हम करते रहेंगे." इस सुमित्रा ताई ने पटवारी को सुझाव देते हुए कहा कि इकट्ठा होकर भी बैठकर समस्या सुलझाई जा सकती है. सामूहिक रूप में बैठकर विचार करना चाहिए और जो सुझाव मिलते हैं उसे सरकार के सामने पेश करो. इस दौरान सुमित्रा महाजन ने मीडिया से भी पूछा कि मैंने यह सलाह कोई गलत तो नहीं दी न उन्होंने आगे कहा कि प्रजातंत्र में विरोधी पक्ष का भी मजबूत काम रहता है.
मीडिया से क्या बोले जीतू पटवारी
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की भागीरथपुरा की घटना केवल राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि यह जन स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में पीने का पानी दूषित है और ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है.
जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “गालियां देने और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने की बजाय यह जरूरी है कि इंदौर की जनता को साफ और पीने योग्य पानी मिले. इंदौर का नाम बदनाम न हो और आने वाली पीढ़ी को बेहतर जल व्यवस्था मिल सके, इसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए.
ये भी पढें- Rahul Gandhi Indore Visit: राहुल गांधी का इंदौर दौरा; पटवारी-ताई की मुलाकात, दूषित पानी से मौतों पर उठे सवाल