बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नबीन, CM साय से मुख्यमंत्री मोहन यादव तक... जमकर की तारीफ, बधाइयों का लगा तांता

BJP National President Nitin Nabin: नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है. वहीं नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से विभिन्न नेताओं की ओर से बधाई देने का तांता लगा हुआ है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नितिन नवीन को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Nitin Nabin became BJP National President: बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से विधायक रहे नितिन नबीन भाजपा के निर्विरोध 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है. वहीं भाजपा मुख्यालय में इसका नाम ऐलान किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाईयां दी.

नितिन नबीन को CM साय ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा, 'नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं... छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के रूप में आपकी सटीक रणनीति और सुदृढ़ संगठनात्मक दक्षता के चलते भाजपा ने प्रदेश में संगठन को नई धार दी. आपके नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के कुशासन को निर्णायक रूप से उखाड़ फेंकते हुए ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत प्राप्त किया. यही संगठनात्मक मजबूती आगे चलकर लोकसभा चुनाव 2024 और स्थानीय निकाय चुनावों में भी अभूतपूर्व विजय का आधार बनी. बूथ स्तर से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक कार्यकर्ताओं में विश्वास, अनुशासन और कर्तव्यबोध स्थापित करना आपकी कार्यशैली की पहचान रही है, जिसने प्रदेश में भाजपा को एक सशक्त और संगठित शक्ति के रूप में नए आयाम तक पहुंचाया.

जमकर की तारीफ

उनहोंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपका अनुभव, ऊर्जा और संगठन कौशल भाजपा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा... जनसेवा, विकास और राष्ट्रनिर्माण की हमारी विचारधारा को और अधिक प्रभावी बनाएगा. आपको इस नए दायित्व के लिए पुनः हार्दिक बधाई एवं सफल, यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं.

Advertisement

नितिन नबीन को बधाई व शुभकामनाएं- CM यादव

इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नितिन नबीन को बधाईंयां दीं. उन्होंने लिखा कि नितिन नबीन जी को विश्व के सबसे विशालतम संगठन बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. एक साधारण कार्यकर्ता से पार्टी के सर्वोच्च संगठनात्मक दायित्व तक की आपकी यात्रा करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत और लोकतांत्रिक व कैडर आधारित परंपरा का जीवंत प्रमाण है.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा और अधिक सुदृढ़ होगी और कार्यकर्ता 'विकसित भारत' के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे.

इधर, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला ने भी नितिन नबीन को बधाईयां दीं. जगदीश देवड़ा ने कहा, 'नितिन नबीन को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और आपके कुशल, नेतृत्व में पार्टी सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेश शुक्ला ने लिखा, 'दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को हृदय से हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा, 'नितिन नबीन जी का सशक्त संगठनात्मक अनुभव, अटूट वैचारिक निष्ठा और कार्यकर्ताओं से आत्मीय जुड़ाव, भाजपा को नई ऊर्जा, नई गति और सुदृढ़ दिशा प्रदान करेगा. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपका नेतृत्व निर्णायक भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में न कोच, न खेल… फिर भी करोड़ों की फीस, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा से बिलासपुर तक... प्रमोद वैष्णव ने फैलाया ठगी का जाल, भरोसा जीतने के लिए देता था ब्लैंक चेक

Topics mentioned in this article