भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए. उन्होंने राहुल गांधी को भारत-विरोधी साजिशों का "सबसे बड़ा पुलिंदा" बताया और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को विपक्ष के लिए करारा झटका करार दिया.
राहुल गांधी पर तीखा हमला
राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मांग पर तिवारी ने कहा कि उनका एजेंडा भारत विरोधी साजिशों से भरा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना की मांग के माध्यम से राहुल गांधी लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा, "जब संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी गई, तो उन्होंने इसे गाली करार दिया. अब वही जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. यह देश को गुमराह करने की साजिश है."
दिल्ली भाजपा सरकार बनने का किया दावा
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी आने वाले समय में केवल इतिहास बनकर रह जाएगी. लोग कहेंगे कि 'एक थी आम आदमी पार्टी'." उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता अब मुफ्त की रेवड़ी की सच्चाई समझ चुकी है. दिल्ली के प्रदूषण पर तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "दिल्ली में प्रदूषण के लिए स्थानीय सरकार जिम्मेदार है. यहां की हवा इतनी खराब है कि एक दिन बिताने से 15 दिन की उम्र कम हो जाती है." उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें कभी पूरा नहीं किया. दिल्ली की जनता अब उनकी नीतियों से निराश हो चुकी है.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर तिवारी ने कहा कि यह पद महायुति के पास ही रहेगा. उन्होंने विपक्ष को हताश और भ्रमित बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम उनके लिए एक तमाचा है.
संभल हिंसा और मदनी के पत्र पर प्रतिक्रिया
संभल हिंसा और मौलाना मदनी द्वारा सीजेआई को लिखे पत्र पर तिवारी ने कहा, "संभल में न्यायालय पर हमला गंभीर मामला है. मदनी जी को जांच में सहयोग की बात करनी चाहिए. अगर आप जांच एजेंसियों पर हमला करेंगे, तो यह संविधान का अपमान होगा. न्यायालय को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए. मस्जिदों के सर्वे की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर इतिहास में कोई गलती हुई है, तो उसकी जांच से किसी को डरना नहीं चाहिए."