Viral Video: भाजपा सांसद का एक क्विंटल फूलों से किया गया अभिषेक, क्या भगवान हैं 'दर्शन'

Darshan Singh Chaudhary Viral video: नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी का मंत्रोपचार के साथ पुष्प अभिषेक किया गया. इस पर राज्य में राजनीति गरमा गई है. कांग्रस पार्टी ने इस पर करारा प्रहार किया है. भाजपा नेताओं की इस हरकत पर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता भगवान की जगह खुद का अभिषेक करवा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी नेताओं के मंदिर बनेंगे और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narmadapuram News: नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर से भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) का जिले के सिवनी मालवा में दर्शन सिंह चौधरी का कार्यकर्ताओं ने एक क्विंटल फूलों से अभिषेक किया. खास बात ये है कि उनका मंत्रोपचार के साथ पुष्प अभिषेक किया गया. उनके पुष्प अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सांसद को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं की इस हरकत पर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता भगवान की जगह खुद का अभिषेक करवा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी नेताओं के मंदिर बनेंगे और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे.

कांग्रेस ने कसा तंज

सांसद सुदर्शन सिंह की इस हरकत पर कांग्रेस अभिनव बरौलिया माली ने सोशल साइट एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि धन्य है भाजपा और उसके सांसद. पवित्र नवरात्रि में खुद की पूजा पुष्प वर्षा के साथ करवाते ये भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता है. अब वो दिन दूर नहीं, जब भाजपा नेता अपनी प्रतिमा वाले मंदिर बनवाएगी और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे और अपने नेताओं को अवतार बताएंगे.

Advertisement

खिचाई हुई तो पढ़ाने लगे संस्कृति का पाठ

नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद के पुष्प अभिषेक करवाते वीडियो वायरल होने पर सांसद की जब किरकिरी हुई, तो अब वह संस्कृति का पाठ पढ़ाने में लग गए हैं . दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं. कांग्रेस हमेशा भारतीय संस्कृति के खिलाफ रही है. ये कोई अभिषेक नहीं,  जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने मंत्रोपचार के साथ फूल बरसा कर स्वागत किया था. भारतीय संस्कृति में अभिषेक भगवान का होता है, इंसान का नहीं. कांग्रेस में एक ही परिवार को सर्वोपरि माना जाता है, उन्हें भारतीय संस्कृति से कोई मतलब नहीं है.

Topics mentioned in this article