BJP नेता ने बंद कमरे में खुद को मार ली गोली, आवाज सुनकर आए परिजन तो मिली ये हालत

BJP leader Suicide  Case : बीजेपी के वरिष्ठ नेता कन्हैई राम रघुवंशी ने खुदको बंद कमरे में गोली मार ली है. गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे, तो उनका शव खून से लथपथ मिला. ये मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP नेता ने बंद कमरे में खुद को मार ली गोली, आवाज सुनकर आए परिजन तो मिली ये हालत.

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी नेता ने खुदको गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे कन्हैई राम रघुवंशी ने सुबह 10:30 बजे कमरे में अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े. उन्हें जमीन पर लहू दुकान देख उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. यह खबर लगते ही उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई.

लंबे समय से बीमार चल रहे थे रघुवंशी

बीजेपी नेता कन्हैई राम रघुवंशी की फाइल फोटा.

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण डिप्रेशन माना जा रहा है. बताया जा रहा है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस कारण वह परेशान थे. अभी तक आत्महत्या के करने का खुलासा नहीं हो सका है. बता दें, कन्हैया राम रघुवंशी रोजाना की तरह सुबह अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे. अचानक 10:30 बजे करीब वह पहली मंजिल स्थित अपने कमरे में चले गए.

Advertisement

लोगों में हड़कंप मच गया

कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल ऊपर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. जैसे ही अंदर जाकर देखा उनका शरीर लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ITMS: न वीआईपी बचे न कॉमन मैन! यहां कट गए 56 हजार ई-चालान, जमा हुआ इतने करोड़ का रेवेन्यू

Advertisement

 आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका

शव देखकर सबके होश उड़ गए. परिजनों में मातम पसर गया. आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची है. प्रारंभिक जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जो फिलहाल पुलिस के पास है. अभी तक सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कन्हैया राम रघुवंशी भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर रहे हैं, इसके बाद वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष बने हैं साथ ही प्रदेश के संगठन के मुख्य पदों पर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता-पिता ने किया सुसाइड, MP में मचा सियासी बवाल