India's Billionaires List: भारत में कितने अरबपति? आ गई लिस्ट, 98 लाख करोड़ रुपए है कुल संपत्ति

Billionaires of India: भारतीय अरबपतियों की संख्या बताने वाली रिपोर्ट ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट फॉर 2025’ के मुताबिक पिछले एक साल में भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की कुल संपत्ति में 10 % की वृद्धि हुई है और आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत के सर्वाधिक 90 अरबपति रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Billionaires List revealed

 Indian Billionaires:  भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारतीय अरबपतियों की संख्या को लेकर अब एक ताजा लिस्ट जारी हुई है. गुरुवार को जारी भारतीय अरबपतियों की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर अब 284 हो गई है. 284 भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ रुपए है.

भारतीय अरबपतियों की संख्या बताने वाली रिपोर्ट ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट फॉर 2025' के मुताबिक पिछले एक साल में भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की कुल संपत्ति में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है और आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत के सर्वाधिक 90 अरबपति रहते हैं.

Miracle Operation: डॉक्टरों ने किया बड़ा कारनामा, मासूम की जोड़ दी कटी हथेली, 7 से 8 घंटे तक चला ऑपरेशन

विश्व में अरबपतियों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है भारत

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में बना हुआ है और वर्तमान में विश्व में अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है, लेकिन अभी भारत इस मामले में केवल अमेरिका और चीन से पीछे है. अमेरिका 870 अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है.

अब 34,514 करोड़ रुपए है इस भारतीय अरबपति की औसत संपत्ति

हुरुन रिपोर्ट में बताया गया है कि 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि 109 की संपत्ति में या तो गिरावट आई है या कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक भारतीय अरबपति की औसत संपत्ति अब 34,514 करोड़ रुपएहै. इसके अलावा, भारत में 40 वर्ष से कम आयु के सात अरबपति हैं, जिनमें से अधिकांश बेंगलुरु और मुंबई के हैं.

कुत्ते के भौंकने को लेकर खड़ा हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पति-पत्नी की ले ली जान

ताजा हुरुन लिस्ट में सिंगर जे-जेड, रिहाना, टेलर स्विफ्ट और पॉल मेकार्टनी शामिल रहे. अरबपति क्लब में जगह बनाने वाली खेल हस्तियों में माइकल जॉर्डन, टाइगर वुड्स, फ्लॉयड मेवेदर, लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी शामिल रहे.

पिछले साल स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क की बढ़ी सर्वाधिक संपत्ति

ग्लोबल फ्रंट पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल 189 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ सबसे बड़ी संपत्ति वृद्धि दर्ज करवाई. अरबपति एलन मस्क ने पांच साल में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना खिताब बरकरार रखा और वह 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए.

Advertisement

मस्क की 400 और जेफ बेजोस की 266 बिलियन डॉलर है कुल संपति

एलन मस्क 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए, जबकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 266 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के एआई और टेक्नोलॉजी में अपग्रेड में मजबूत निवेशक विश्वास के कारण पहली बार टॉप तीन में जगह बनाई हैं.

बड़ा खुलासाः पुलिस कोर्ट में पेश करती है फर्जी गवाह, ग्वालियर के हर थाने में ऐसे Witness मिलते हैं थोक के भाव!

हुरुन रिपोर्ट में बताया गया है कि 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि 109 की संपत्ति में या तो गिरावट आई है या कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक भारतीय अरबपति की औसत संपत्ति अब 34,514 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, भारत में 40 वर्ष से कम आयु के सात अरबपति हैं, जिनमें से अधिकांश बेंगलुरु और मुंबई के हैं.

वर्ल्ड रैंकिंग में एकमात्र प्रभावशाली हस्ती रहीं किम कार्दशियन

गौरतलब है इस साल जारी हुरुन लिस्ट में पॉप सिंगर जे-जेड, रिहाना, टेलर स्विफ्ट और पॉल मेकार्टनी शामिल रहे. वहीं, अरबपति क्लब में जगह बनाने वाली खेल हस्तियों में माइकल जॉर्डन, टाइगर वुड्स, फ्लॉयड मेवेदर, लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी शामिल रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-अब EWS बच्चों को भी मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार, हाई कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश