NDTV से बोले CM  यादव - कांग्रेस चुनाव को चुनाव की तरह नहीं लेती है इसलिए... बिहार में CM को लेकर बताई ये बात 

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के बाद सीएम मोहन यादव ने NDTV से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bihar Vidhansabha Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इन नतीजों के बाद NDTV से खास बातचीत की. सीएम ने बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे से लेकर विपक्ष के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं. 

बिहार चुनाव नतीजों को लेकर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने NDTV से खास बातचीत की.डॉ. यादव ने NDTV से बात करते हुए कहा कि रिजल्ट जनता के लिए आता है.चुनाव के दौरान, चुनाव के पहले पार्टी और पार्टी के नेताओं को रिजल्ट दिखने लगता है. प्रधानमंत्री के साथ नीतीश कुमार ने बड़े भाई और छोटे भाई की तरह काम किया.

विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब

SIR और EVM पर विपक्ष के आरोपों पर मोहन यादव ने कहा कि नाच न जाने ,आंगन टेढ़ा...कांग्रेस के लोग चुनाव को चुनाव जैसा नहीं लेते हैं. इसलिए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में भी माफी मांगी पड़ती है, कांग्रेस के लोग अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं.जहां NDA की सरकार है वहां आधी आबादी का वोट हमारे साथ है. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने तीन तलाक के जरिए मुस्लिम बहनों की जिंदगी बेहतर हो उसका काम किया.

सीएम के चेहरे को लेकर कही ये बात

सीएम मोहन यादव से जब  बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा  कि NDA का मुख्यमंत्री होगा बहुत जल्द मालूम पड़ेगा.हमारे यहां NDA का हाई कमान है,वह तय करता है . 

Advertisement

ये भी पढ़ें भारत के सबसे ऊंचे 140 फीट बैम्बू टावर पर CM साय ने किया ध्वजारोहण, बेमेतरा बना राष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र