बिहार में खिला कमल, MP में मना जश्न: भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और BJP ने पूरे MP में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया. Jabalpur, Indore, Bhopal, Ujjain से लेकर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bihar Election Final Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे (Bihar Vidhan Sabha result 2025) शुक्रवार को सबके सामने हैं. इस बार NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ताजा रुझानों के अनुसार एनडीए को 204 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि महागठबंधन (MGB) 33 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे अधिक 92 सीटों पर जीत हासिल की है. 

बिहार में इस बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस बड़े जनादेश के बाद बिहार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के भरोसे की जीत बताया. 

जबलपुर

जबलपुर में एनडीए की बढ़त देखते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर नृत्य करते हुए जश्न मनाया. विधायक अभिलाष पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ लिट्टी-चोखा खाकर जीत का उत्सव मनाया और कहा कि कांग्रेस के साथ जाने वाले दलों का सूपड़ा साफ होना तय है.

धार

धार में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने इसे मोदी के विकास मॉडल और महिला सशक्तिकरण की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत बताया.

Advertisement

उज्जैन

उज्जैन में रुझानों में जीत स्पष्ट होते ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक पर पटाखे फोड़कर मिठाई बाँटी. सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य नेताओं ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए जीत को लोकतंत्र की विजय बताया.

छतरपुर

छतरपुर में बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. विधायक ललिता यादव और अरविंद पटेरिया ने इस जीत को जनता के विकास के प्रति विश्वास का प्रमाण बताया.

Advertisement

मैहर

मैहर में परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय जुलूस निकाला और पूरे शहर में जश्न का माहौल दिखाई दिया. विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और अन्य नेताओं ने जीत को जनता की सेवा और पार्टी की जनस्वीकृति का परिणाम बताया.

रतलाम

रतलाम में मंत्री चैतन्य कश्यप के निवास पर आतिशबाजी और नारेबाजी के बीच एनडीए की जीत का जश्न मनाया गया. उन्होंने कहा कि 200 पार की यह जीत मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत और कांग्रेस की कमजोर नीतियों का संदेश है.

Advertisement

खरगोन

खरगोन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार और जिला अध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे की अगुवाई में मिठाई बाँटकर जश्न मनाया. पाटीदार ने जीत को नीतीश-मोदी की नीतियों और बिहार की जनता के सुशासन के प्रति विश्वास का परिणाम बताया.

रीवा

रीवा भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन पर स्पष्ट मोहर लगाकर महागठबंधन को नकार दिया है.

बैतूल

बैतूल में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर और मिठाई बाँटकर बिहार की जीत का जश्न मनाया. भाजपा जिला अध्यक्ष ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर जनता के भरोसे की जीत करार दिया.

देवास

देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर एनडीए की बढ़त देखते ही ढोल-धमाकों के साथ जोरदार उत्सव मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने सोलंकी को कंधों पर उठाकर खुशी जताई और इसे जनता द्वारा भाजपा पर जताया गया भरोसा बताया.

राजगढ़

राजगढ़ में एनडीए की 200 पार जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया. विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि कांग्रेस के "वोट चोर" जैसे आरोप खोखले साबित हुए और जनता ने विकास की राजनीति को चुना.

बड़वानी

बड़वानी में सांसद गजेंद्र पटेल ने बिहार चुनाव परिणामों को मोदी और नीतीश के नेतृत्व पर जनता के मजबूत समर्थन का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने गुंडाराज के खिलाफ वोट देकर सुशासन और शांति को चुना.

विदिशा

विदिशा के माधवगंज चौराहे पर विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोशपूर्ण जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को करारा जवाब देकर एनडीए के विकास मॉडल को चुना है.

दतिया 

बिहार विधानसभा में एडीओ को मिले प्रचंड बहुमत से दतिया भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. दतिया के किला चौक मैदान पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां वितरित की और जमकर जीत जश्न की नारेबाजी की महिलाओं में भी इसका जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.