Bihar Assembly Election: मंडला सांसद कुलस्ते का बयान, कहा- बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। Mandla MP Faggan Singh Kulaste ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA Government बनेगी। उन्होंने बिहार में हुए Development और Law and Order सुधार की सराहना की। Kulaste ने कहा कि जनता का रुझान पूरी तरह NDA के पक्ष में है और आने वाले समय में Bihar Assembly Election में एनडीए की जीत तय है।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा दो चरणों में मतदान की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच मंडला से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कुलस्ते का बयान

सांसद कुलस्ते ने कहा कि चुनाव आयोग ने अभी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की है, जो दो चरणों में कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि “आप मानकर चलिए कि आने वाले समय में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि वहां के हालात और जनता का रुझान पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है.”

बिहार में हुआ विकास और सुधार

कुलस्ते ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में बड़े पैमाने पर सुधार हुए हैं. उन्होंने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है, विकास कार्यों में तेजी आई है और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी राज्य ने लंबी छलांग लगाई है. कुलस्ते ने कहा कि “बिहार में जो इंप्रूवमेंट हुआ है, वह सराहनीय है और उसकी तुलना मध्य प्रदेश में हुए कार्यों से की जा सकती है.”

अस्थिरता का दौर और उसका असर

हालांकि सांसद कुलस्ते ने यह भी स्वीकार किया कि बिहार में बीच में राजनीतिक अस्थिरता का एक दौर आया था, जिससे कुछ योजनाओं और कार्यों की रफ्तार प्रभावित हुई. लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि वर्तमान में स्थिति दोबारा स्थिर हो रही है और जनता का विश्वास एनडीए के साथ बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी में दवा बन रही 'जहर'! कफ सिरप के बाद आयोडीन सॉल्यूशन के साइड इफेक्ट, जल रही मरीजों की स्किन

विकास योजनाओं पर सांसद का अनुभव

कुलस्ते ने बताया कि उन्होंने हाल ही में चार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया है, जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का ज़मीनी असर देखा. उन्होंने कहा कि इन दौरों से यह साफ झलकता है कि जनता में सरकार के कामकाज को लेकर सकारात्मक रुझान है.

Advertisement

एनडीए की जीत को लेकर पूरा भरोसा

आगे की रणनीति पर बात करते हुए सांसद कुलस्ते ने कहा कि अभी चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है, लेकिन आने वाले हफ्ते में राजनीति का रुख स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता विकास और स्थिरता चाहती है.”