Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक

Bike and Truck Accident: सतना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीवा-सतना रोड पर बाइक और ट्रक की टक्कर में दो की मौके पर ही मौत

Satna Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में एक शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा कदैला स्थित बंसल पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

गांव जा रहे थे तीन युवक

ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपने गांव पैपखरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कदैला पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक पीछे से जा भिड़ी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मामूली विवाद में खूनी वारदात, पिता ने कुल्हाड़ी से काट दिए बेटी के हाथ... पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान मनीष आदिवासी निवासी नेमुआ और रामलखन आदिवासी निवासी पैपखरा के रूप में हुई है. तीसरे घायल युवक का नाम सूरज निवासी पैपखरा बताया गया है, जिसे गंभीर हालत में तत्काल रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे के कारण सतना रीवा मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रामपुर बघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ममता जीती, मां हार गई: दो बच्चों को बचाने के बाद महिला की डूबने से हो गई मौत

Topics mentioned in this article