बाइक चोरों का बड़ा गैंग पकड़ाया, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करते थे चोरी

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक चोरों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

MP NEWS: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ से हलाकान पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है. पुलिस के हत्थे वाहन चोरों का एक गिरोह लगा है जिससे अब तक चुराई गई सात बाइक बरामद हो चुकी है. ये गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मुरारी बघेल,राघवेंद्र बघेल,एक नाबालिग अपचारी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है. 

क्या बोली पुलिस?

टीआईं गोयल ने बताया कि यह गैंग भीड भाड़ वाले इलाके से बाइक चोरी करता है. इन चोरों से अब तक जो बाइक मिली है उनमें अधिकांश हीरो होंडा कंपनी की हैं. उनका कहना है कि उनकी पहली पसंद इसी कम्पनी की गाड़ियां होती हैं जो आसानी से बिक जाती हैं.