Book for Entrepreneur: भारत के लघु उद्यमियों के लिए खास है "बिग कंट्री, लिटिल बिजनेस", 100 से अधिक बिजनेस आइडिया

New Book Launch: भोपाल में पेंगुइन प्रकाशन से एक खास किताब का विपोचन किया गया. इसे खास तौर से भारत के छोटे उद्यमियों के लिए लिखा गया है. इसमें लेखकों ने 100 से अधिक बिजनेस आईडिया, फंडिंग के विकल्प और लंबे समय तक सफलतापूर्वक व्यवसाय को चलाने के तरीकों को साझा किया है. इसके ऑथर संतोष चौबे, डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी उपस्थित रहें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल में हुआ उद्दयमियों के लिए लिखी गई खास किताब का विमोचन

MP news in Hindi: भारत में आज के समय में नए उद्यमियों (Entrepreneurs) के लिए केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की कई योजनाएं सक्रिय रूप से काम रही हैं. हर तरह से उद्यमी को सहायता देने के लिए सरकार काम करती है. लेकिन, कई बार लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. इसी चीज के मद्देनजर भारतीय लघु-उद्यमियों (Small Entrepreneur) और छोटे व्यवसायों के लिए एक खास मार्गदर्शिका पुस्तक "बिग कंट्री, लिटिल बिजनेस" का लोकार्पण बुधवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में किया गया. यह पुस्तक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बने छोटे व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों का गहन अध्ययन प्रस्तुत करती है.

इसे प्रतिष्ठित लेखक, सामाजिक उद्यमी, शिक्षाविद एवं आईसेक्ट समूह के चेयरमैन संतोष चौबे, बिजनेस लीडर, शिक्षाविद एवं स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और इंफ्लूएंसर, कोच, लेखिका, शिक्षाविद और आईसेक्ट की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेद द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया है. 

Advertisement

सफलता सूत्रों का भंडार है ये पुस्तक

आईसेक्ट की 40 साल की यात्रा के अनुभव और 40 उद्यमियों के सफलता सूत्रों को इसमें शामिल किया गया है. पुस्तक में छोटे उद्यमों को सफलता की राह दिखाने के लिए व्यावहारिक सुझाव, रणनीतियां और 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज भी दिए गए हैं. बुक लॉन्च के अवसर पर लेखकों ने अपने अनुभव और इस पुस्तक को लिखने के पीछे की प्रेरणा साझा की. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद लेखकों ने पुस्तक के मुख्य बिंदुओं और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Nagar Nikay Chunav 2025: जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस को दिया समर्थन, पार्टी पदाधिकारियों ने दीपक बैज को सौंपा समर्थन पत्र  

Advertisement

चुनौतियों के समाधान पर विशेष चर्चा

बिग कंट्री, लिटिल बिजनेस किताब के मुख्य विषय वस्तु में भारतीय लघु-उद्यमों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर गहन चर्चा, सीमित संसाधनों के साथ व्यापार करने की रणनीतियां, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए बिजनेस आइडियाज, स्थानीय बाजार, उपभोक्ता व्यवहार और सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखते हुए व्यापार रणनीतियां, डिजिटल युग में छोटे व्यवसायों के लिए तकनीकी टूल्स का उपयोग इत्यादि को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पुस्तक में नेटवर्किंग की अहमियत, फंडिंग के विकल्प, लंबे समय तक सफलतापूर्वक व्यवसाय चलाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें :- Union Budget 2025: सरकार दे सकती है इनकम टैक्स में भारी छूट, एक लाख करोड़ तक की राहत देने का है सुनहरा मौका!

Topics mentioned in this article