BHU Research: कुंडली ना मिलने से पति-पत्नी कर रहे हत्‍या, सोनम-राजा के कितने गुण मिले थे?

BHU की रिसर्च के अनुसार 37% शादियां Kundali Mismatch के कारण टूट रही हैं. Raja Raghuvanshi Murder Case जैसी घटनाएं दिखाती हैं कि Sonam Raghuvanshi की कुंडली में उच्च मंगल दोष और कुंडली का मेल न होना रिश्तों में गंभीर तनाव और हिंसा तक ला सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

BHU Research Kundali Mismatch: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में लव अफेयर, लिव इन र‍िलेशनश‍िप और बढ़ती घरेलू हिंसा के बाद टूटती शादियों को लेकर एक गहन रिसर्च की गई है. इस रिसर्च में सामने आया कि 37% शादियां केवल इसलिए टूट रही हैं क्योंकि वर-वधु की कुंडली का मिलान नहीं किया जा रहा. दावा है कि ग्रह दोष होने के बावजूद शादियां की जा रही हैं. 

BHU के इस गजब रिसर्च का यह निष्कर्ष है कि कुंडली के मिलान न होने के कारण ही कई बार पत‍ि-पत्‍नी के रिश्ते में गंभीर तनाव आता है, और कुछ मामलों में विवाद हिंसा या हत्‍या तक बढ़ जाता है. हालांकि, इस दावे की सटीकता पर बहस हो सकती है, लेकिन रिसर्च ने निश्चित तौर पर चर्चा बढ़ा दी है.

यदि इस रिसर्च को मध्य प्रदेश के संदर्भ में देखा जाए, तो सबसे पहले चर्चा इंदौर के राजा रघुवंशी हत्‍याकांड की होगी, जिसमें राजा की नई नवेली दुल्‍हन सोनम रघुवंशी ने शिलांग में हनीमून के दौरान पत‍ि का कत्‍ल करवा दिया था. इस हत्‍याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया. साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि राजा रघुवंशी और सोनम की कुंडली में कितने गुण मिले थे.

बीएचयू में यह रिसर्च ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर प्रो. विनय पांडेय की देखरेख में की गई. प्रो. पांडेय के अनुसार कुंडली का मिलान न करवाने से शादी के बाद पत‍ि-पत्‍नी के रिश्ते में दरार आ सकती है या प्रेम प्रसंग के चलते पार्टनर के खिलाफ हिंसा की स्थिति बन सकती है. इसकी मुख्य वजह यह है कि कई बार वर-वधू शादी से पहले अपनी कुंडली का मिलान करवाए बिना ही शादी कर लेते हैं.

कुंडली में कितने गुण मिलना जरूरी हैं?

बीएचयू के प्रोफेसर और शोधार्थियों ने मिलकर 6 महीने में इस रिसर्च को पूरा किया. बीएचयू के पूर्व ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि लड़का और लड़की की कुंडली में 36 में से 32 गुण मिलने के बाद भी ग्रहों का मिलान जरूरी है. कम से कम 18 गुण मिलना आवश्यक है. हालांकि अब लोग आधुनिक दिखने के लिए सनातन रस्में निभाते ही नहीं हैं. ज्यादातर लोग शादियों में फोटो शूट या अन्य रस्मों में व्यस्त रहते हैं और मंत्रों के उच्चारण की आवश्यकता को गंभीरता से नहीं लेते. इसका नतीजा शादियों के टूटने के रूप में सामने आता है.

Advertisement

सोनम की कुंडली में मंगल दोष

जून 2025 में जब राजा रघुवंशी हत्‍याकांड सामने आया, तब मीडिया में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनम की कुंडली में उच्च मंगल दोष था. रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने कहा कि उच्च मंगल दोष वाली कुंडली के बावजूद शादी होने पर गंभीर विवाद और हिंसा की स्थिति तक आ सकती है.

उसी समय मध्य प्रदेश के धार के एक व्यापारी ने दावा किया था कि राजा रघुवंशी से पहले सोनम की शादी उनके बेटे से तय होने वाली थी. दोनों की कुंडली में 25 गुण भी मिले थे, मगर उनके ज्योतिषी ने इस र‍िश्ते को परिवार के लिए उपयुक्त नहीं माना. इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे की सोनम के साथ शादी नहीं करवाई.

Advertisement

एनसीआरबी की रिपोर्ट क्या कहती है?

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, हत्‍या के मामले में देशभर में मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर है. पूरे साल राज्य में 1823 हत्‍याएं हुईं, जिनमें 468 मामले दहेज हत्‍याओं के थे. इन मामलों में कुछ के पीछे कुंडली का मिलान न होना भी एक कारण्‍ हो सकता है.

Topics mentioned in this article