VIDEO: एक बाइक पर 7 लोग सवार!  ट्रैफिक नियमों की खुलेआम उड़ाई धज्जियां, हैरान कर देगा वीडियो

भोपाल के वीआईपी रोड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ही बाइक पर सात युवक सवार नजर आ रहे हैं. तेज रफ्तार बाइक पर बिना हेलमेट युवकों ने ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal Viral Traffic Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर के सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड पर कुछ युवकों ने न सिर्फ कानून को ठेंगा दिखाया, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल दिया. इस पूरी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीआईपी रोड पर खतरनाक लापरवाही

यह मामला भोपाल के वीआईपी रोड का बताया जा रहा है, जहां एक ही बाइक पर सात युवक सवार नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बाइक तेज रफ्तार में चल रही थी और सड़क पर मौजूद बाकी लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार युवक बिना किसी सुरक्षा के तेज स्पीड में सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. न हेलमेट है और न ही ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह. इस तरह की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे में बदल सकती थी.

कैमरा देखकर भी नहीं दिखा डर

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक सवार युवक कैमरे को देखकर भी निडर नजर आए. वीडियो में युवक कैमरे की ओर हाथ हिलाते और मस्ती करते दिख रहे हैं, जैसे उन्हें कानून का कोई डर ही न हो. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई का इंतजार

फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस जल्द ही इन युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.

सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर चिंता बढ़ा दी है. नियमों की ऐसी खुलेआम अनदेखी न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम लोगों की जिंदगी के लिए भी खतरा बन सकती है.

Advertisement