RTO हवलदार कैसे बना करोड़पति! छापे में खुले राज, करोड़ों कैश और 22 से ज्यादा प्रॉपर्टी देख अधिकारी भी रह गए दंग

Raid in MP: लोकायुक्त पुलिस भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर छापा मारा. इस दौरान आरक्षक के घर से करोड़ों रुपये मिले, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Raid: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पूर्व आरक्षक के घर करोड़ों रुपये नकद मिले हैं, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान उनके घर से 4 करोड़ रुपये नकद मिले. वहीं छापेमारी के दौरान 50 लाख के सोने-हीरे, 60 किलों चांदी भी मिले हैं. 

सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से टीम को 4 करोड़ रुपये नकद, 60 किलो चांदी, 50 लाख के सोने-हीरे के जेवर, 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली हैं.

भोपाल में RTO हवलदार के घर छापेमारी

बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत डीजी लोकायुक्त को मिली थी, जिसके बाद ये करवाई की गई. लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की सुबह 7 बजे पूर्व आरक्षक सौरभ के घर और दफ्तर में एक साथ छापा मारा. 

RTO हवलदार के घर मिली इतनी संपत्ति कि अधिकारी भी रह गए दंग

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को पूर्व आरक्षक के घर पर 4 लग्जरी गाड़ियां मिली हैं. इनमें एक फोर्स कंपनी की वैन भी है. गाड़ियों की तलाशी के दौरान वैन में एक बैग मिला, जिसमें  82 लाख रुपये थे. इतना ही नहीं घर की अलमारियों से और दफ्तर से 4 करोड़ रुपये नकद मिले. वहीं घर 50 लाख रुपये के सोने और हीरे के जेवर मिले. साथ ही दफ्तर से चांदी की 60 किलो की सिल्लियां मिलींं. इसके अलावा 22 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिलीं.

RTO हवलदार कैसे बना करोड़पति?

बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति मिली. हालांकि सात साल तक नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया. इसके बाद उसने कंस्ट्रक्शन लाइन पकड़ ली.

Advertisement

ये भी पढ़े: RTO हवलदार के घर इतनी संपत्ति कि अधिकारी भी रह गए दंग

Topics mentioned in this article