CM मोहन स्थापना दिवस पर देंगे पर्यटन हेली सेवा की सौगात, पर्यटकों को लेकर भोपाल से उज्जैन रवाना होगा पहला चॉपर

PM Shri Heli Service: राज्य स्थापना दिवस पर सीएम मोहन पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की सांकेतिक शुरुआत करेंगे. नवंबर माह में ही यह नियमित रूप से पर्यटकों के लिए संचालित होगी. अभी यह सेवा प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन के बीच शुरू होगी, जिसे मांडव और ओंकारेश्वर तक विस्तारित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Dr. Mohan yadav will gift to state PM Shree helicopter service for Religious tourism, Bhopal, MP

Foundation Day Gift: मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन प्रदेश वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन राज्य में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की सौगात देने जा रहे हैं. सीएम 1 नवंबर को धार्मिक यात्रा करने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधा देने वाली पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात देंगे.

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम मोहन पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की सांकेतिक शुरुआत करेंगे. नवंबर माह में ही यह नियमित रूप से पर्यटकों के लिए संचालित होगी. अभी यह सेवा प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन के बीच शुरू होगी, जिसे मांडव और ओंकारेश्वर तक विस्तारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मोंथा से सावधान, मध्य प्रदेश पहुंचा चक्रवातीय तूफान, एमपी के 11 जिलों में भेजा गया भारी बारिश का अलर्ट!

स्थापना दिवस पर प्रदेश को मिलेगी पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की सौगात

गौरतलब है मंगलवार को सीएम मोहन ने सीएम निवास में एक बैठक में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के बाद बताया कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात दी जाएगी. पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की पहली उड़ान एक नवंबर को भोपाल से उज्जैन की ओर रवाना होगी.

तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए संचालित की जाएगी पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा

पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की विशेषता यह है कि मध्य प्रदेश पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. यह सेवा प्रदेश में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए संचालित की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के 9वें एयरपोर्ट, उज्जैन, के लिए एक नवंबर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार

एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप वॉश ऑन व्हील्स लॉन्च किया जाएगा, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2 और 3 नवंबर की शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा.

ये भी पढ़ें-AI वीडियो से घबराए धीरेंद्र शास्त्री, बोले-'बड़ी-बड़ी विदेशी शक्तियां हमें प्रतिदिन गिराने के काम में लगी हैं'

प्रथम भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर जाएगी हेलीकॉप्टर

रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह से शुरू हो रहे पीएमश्री हेली सेवा तीन क्षेत्रों में शुरू होगी. प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर, दूसरा क्षेत्र हिल स्टेशन पचमढ़ी, तामिया और खजुराहो होगा, जबकि तीसरा क्षेत्र जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक संचालित होगी.

Advertisement

नवंबर में नियमित रूप से तीनों क्षेत्रों में संचालित होगी हेली सेवा 

उल्लेखनीय है 1 नवंबर को सांकेतिक रूप से प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन के लिए पीएमश्री हेली सेवा की शुरूआत होगी. इसके बाद नवंबर माह में ही तीनों क्षेत्रों में पीएमश्री हेली सेवा का संचालन नियमित रूप से संचालित होगी. एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप वॉश ऑन व्हील्स लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Snake Dance: क्लासरूम में अचानक शुरू हो गया नाग-नागिन का रोमांस, सिर पर पांव रख भागे टीचर और स्टूडेंट्स