Khushbu Ahirwar Bhopal model: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशबू वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसकी निजी जिंदगी से जुड़े राज सामने आ रहे हैं. अब यह पता चला है कि करीब सालभर पहले खुशबू ने आत्महत्या की कोशिश की थी. इस बात की पुष्टि उसके हाथ पर मिले ‘Hesitation Cut' से हो रही है.
खुशबू वर्मा की मौत कैसे हुई?
खुशबू अहिरवार गर्भवती थी. 9 नवंबर 2025 को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसका लिव-इन पार्टनर कासिम उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल लेकर गया था. अस्पताल की डॉक्टर इरा दुबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब कासिम खुशबू को लेकर आया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- मॉडल खुशबू की मौत मामले में बड़ा अपडेट, लिव-इन पार्टनर कासिम के खिलाफ लव-जेहाद और SC-ST के तहत केस दर्ज
डॉक्टरों ने खुशबू के शरीर की जांच की तो उसके हाथ पर पुराने कट के निशान मिले. ऐसे निशान को ‘Hesitation Cut' कहा जाता है, जो आमतौर पर आत्महत्या के प्रयास के दौरान लगते हैं. कट के निशान करीब सालभर पुराने थे. इससे कहा जा सकता है कि खुशबू ने पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.
खुशबू वर्मा की मौत की वजह क्या थी?
गर्भवती मॉडल खुशबू वर्मा के पेट में लिव-इन पार्टनर कासिम का बच्चा था. खजूरी सड़क थाना प्रभारी दिव्या के मुताबिक, 11 नवंबर को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खुशबू की फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) फट गई थी. बच्चेदानी की नली फटने से गंभीर प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन हुए, जो उसकी मौत की मुख्य वजह बने.
खुशबू वर्मा कहां की रहने वाली थी?
खुशबू का जन्म मध्य प्रदेश के सागर जिले के मंडी बमोरा में लक्ष्मी अहिरवार के घर हुआ था. तीन साल पहले वह सागर से भोपाल आकर एक निजी बैंक में नौकरी करने लगी थी. पिछले तीन महीनों से खुशबू ने बैंक की नौकरी छोड़कर कमर्शियल मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
खुशबू व कासिम की लव स्टोरी
खुशबू का प्रेमी कासिम मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है. वह भोपाल में एक चाय कैफे चलाता है. तीन साल पहले दोनों की मुलाकात एक लाउंज में हुई थी. फिर सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई, दोस्ती प्यार में बदली और डेढ़ साल पहले दोनों लिव-इन रिलेशन में आ गए थे. दोनों भानपुर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में साथ रहते थे.
कासिम पर ‘लव जिहाद' का केस
खजूरी सड़क थाना पुलिस के एसआई संतराम खन्ना ने बताया कि खुशबू की बहन काजल ने बयान दिया है कि कासिम ने खुद को ‘राहुल' बताकर खुशबू से दोस्ती की थी. अब वह उस पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव डाल रहा था. काजल ने यह भी आरोप लगाया कि कासिम खुशबू से मारपीट करता था. इस बयान के बाद पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद, SC/ST एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
क्या होता है हेजिटेशन कट?
Hesitation Cut यानी झिझक वाले घाव. जब कोई व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, लेकिन डर या संकोच में पूरा गहरा घाव नहीं लगा पाता, तो हल्के-फुल्के कट लग जाते हैं. ये कट आमतौर पर कलाई, गर्दन या हाथ पर दिखते हैं. ऐसे निशान बताते हैं कि व्यक्ति ने खुद ही चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. फॉरेंसिक जांच में यह आत्महत्या और हत्या के बीच फर्क समझने में मदद करते हैं.