Bhopal Hit and Run Case: तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों को उतारा मौत के घाट, दिल दहला देने वाला दिखा मंजर

Bhopal Hit and Run Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम उस वक्त मातम छा गया, जब यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal hit and Run Case Update: भोपाल में तेज रफ्तार और लापरवाही से हुए एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसे (Bhopal hit and Run Case ) में तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह घटना 80 फीट रोड पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया. इस हादसे के शिकार हुए तीन दोस्तों समीर नजाकत, समीर खान, और अलफैज की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों दोस्त ऐशबाग इलाके के निवासी थे और साथ में बाइक पर सवार थे.

मां की तबीयत देखने गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा

बताया जाता है कि समीर नजाकत की मां की तबीयत खराब थी, जिसके कारण वे तीनों दोस्त उन्हें देखने गए थे. लौटते समय यह हादसा हो गया. इससे पहले, तीनों ने सुबह ईंटखेड़ी इज्तिमा में श्रमदान भी किया था.

घटना की जगह और परिस्थितियां

यह दुखद घटना 80 फीट रोड पर उस वक्त हुआ, जब रात के समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत ही कम था.इस बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, कार सवार वारदात को अंजाम देने के बाद कार समेत फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना छोला थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.इसके साथ ही पुलिस ने लापरवाह ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. भोपाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस हादसे से संबंधित जानकारी रखता है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा,  अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

परिवार और स्थानीय लोगों में शोक

इस हादसे से मृतक युवकों के परिवारों और स्थानीय निवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है. ऐशबाग इलाके में रहने वाले तीनों दोस्तों की एक साथ मौत ने मोहल्ले में शोक का माहौल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Pesticides Scam: ऑर्गेनिक फसलों में भी घोला जा रहा जहर, जैविक कीटनाशकों में मिले खतरनाक रासायनिक केमिकल 

Topics mentioned in this article