Bhopal High Profile Drugs Case: भोपाल ड्रग्स केस; यासीन, शावर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश

Bhopal High Profile Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी में ड्रग तस्करी और कई गैर कानूनी कार्यों के जरिए अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले मछली परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. उसकी कोकता क्षेत्र में बनाई गई आलीशान कोठी पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal High Profile Drugs Case: भोपाल ड्रग्स केस; यासीन, शावर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश

Bhopal High Profile Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मछली परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस परिवार के सदस्यों पर लव जिहाद से लेकर ड्रग्स की आपूर्ति का आरोप है. इस परिवार ने शूटिंग अकादमी से अवैध तरीके से गन खरीदी थी. वहीं भोपाल हाई प्रोफाइल ड्रग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस केस में यासीन, शावर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के चालान पेश गया. यासीन मछली के अंशुल भूरी दिल्ली से ड्रग्स खरीदता था. सभी आरोपियों के बीच बैंकिंग ट्रांजैक्शन मिले हैं. इस मामले में 5 आरोपी अभी फरार हैं. आरोप तय करने के लिए 26 सितंबर को होगी बहस शुरू होगी.

क्या है मामला?

मध्य प्रदेश की राजधानी में ड्रग तस्करी और कई गैर कानूनी कार्यों के जरिए अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले मछली परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. उसकी कोकता क्षेत्र में बनाई गई आलीशान कोठी पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलाया गया है. 

पिछले दिनों राजधानी में ट्रक तस्करी और महाविद्यालय की छात्राओं से रेप तथा उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने मछली परिवार के दो सदस्यों, यासीन और शाहवर मछली, को गिरफ्तार किया था. बाद में इसी परिवार के शारिक मछली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिस और जिला प्रशासन की जांच कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ कि इस परिवार ने कई करोड़ की संपत्ति बना रखी है और अवैध कब्जे भी हैं. यह सारी संपत्ति इस परिवार ने अवैध कार्यों के जरिए बनाई है. मछली परिवार के खिलाफ कई मामलों का खुलासा हुआ है, वहीं पीड़ित लोग भी सामने आए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने इस परिवार की अवैध संपत्तियों का विवरण तैयार किया और कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू किया.

यह भी पढ़ें : IAF MiG-21 Retire: अलविदा मिग-21; वायुसेना से 63 वर्षों का साथ खत्म, रक्षा मंत्री ने देखी आखिरी उड़ान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhavantar Bhugtan Yojana: सोयाबीन के लिए प्रदेश में लागू होगी भावांतर योजना, CM मोहन ने कहा- किसानों को मिलेगा MSP का लाभ

यह भी पढ़ें : GST on Beef: बीफ पर बवाल जारी, GST पर VHP का विरोध, जानिए क्या हैं मांगें

Advertisement

यह भी पढ़ें : Khelo India: प्लेयर्स के खाने में कीड़े; कैसे फिट रहेंगे खिलाड़ी? खेल प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं की खुली पोल