चोरों ने की गजब की हिमाकत ! राजधानी भोपाल में थाना प्रभारी के घर में घुसे और उड़ा ले गए 7 लाख

MP News: सबसे मजबूत पुलिस शाखा क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी के घर पर दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है. पुलिस चोरों की पतासाजी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे मजबूत पुलिस शाखा क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी के घर पर दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है. चोरों ने उनके घर में घुसकर लाकहों रुपये का सामान पार कर लिया है. घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

ये है घटना

राजधानी में पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन सूने घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल साफ कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को चोरों के दुस्साहस की हद हो गई जब एक बदमाश दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच टीआइ के घर में घुस गया और ताला तोड़कर अलमारी में रखे 7 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. 

आरोपी ने चोरी की इस वारदात को महज पांच मिनट में अंजाम दिया.  घटना के करीब आधे घंटे के बाद टीआई अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर पहुंचे तो उन्हें बाहर का ताला टूटा हुआ मिला और घर में रखे रुपये व सोने के जेवरात गायब मिले.

भोपाल पुलिस की स्पेशल विंग क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मेरावी और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी घर पर नहीं थे. बुधवार को हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर स्थित उनके घर में ये घटना हुई है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. टीआई के परिचितों ने सात लाख रुपये की चोरी की बात बताई है, हालांकि हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी ने दो लाख रुपये की चोरी की बात कही है.ये भी पढ़ें 

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें चोर घर के अंदर घुसकर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वह हथियार के साथ घर के अंदर घुसा था. लाखों का कैश सोने की चेन और अंगूठी चोरी कर ले गया.

पुलिस कर रही है तलाश

चोर बिना मास्क के चोरी करने के लिए घर में दाखिल हुआ था और कुछ ही देर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ. हबीबगंज पुलिस ने मामले में नकबजनी की वारदात के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.घर पर लगे जिन सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है उसके आधार पर चोर की तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

Topics mentioned in this article