यूनियन कार्बाइड के कचरे पर घमासान जारी, पीथमपुर में फिर बवाल, रामकी फैक्ट्री पर पथराव

Bhopal gas tragedy waste disposal: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में शनिवार को भीड़ ने उस फर्म पर पथराव किया, जहां भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े 337 टन यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट को भस्म करने का प्रस्ताव है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal gas tragedy waste disposal: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में शनिवार को भीड़ ने उस फर्म पर पथराव किया, जहां भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े 337 टन यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट को भस्म करने का प्रस्ताव है. पीथमपुर पुलिस थाने के निरीक्षक ओम प्रकाश अहीर ने पीटीआई को बताया कि 100-150 लोगों की भीड़ ने इकाई के गेट पर पथराव किया.

अहीर ने कहा कि घटना के पीछे के लोगों की पहचान करने और आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच चल रही है. यह घटना पीथमपुर बचाओ समिति द्वारा दिए गए बंद के आह्वान के बीच निपटान योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद हुई है.

Advertisement

500-600 लोगों की भीड़ पहुंची और...

शुक्रवार को, 500-600 लोगों की भीड़ ने रामकी ग्रुप के औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड परिसर में मार्च किया था, जहां अपशिष्ट को भस्म किया जाना था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें तितर-बितर कर दिया. कुछ घंटों बाद जिला प्रशासन ने यूनिट परिसर के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी. शुक्रवार शाम को जिला अधिकारियों द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि यह 12 जनवरी तक लागू रहेगा और जान-माल की हानि, हथियारों का प्रदर्शन, जश्न में फायरिंग और भस्मीकरण सुविधा के आसपास शांति बनाए रखने के लिए इसे लागू किया गया है. 

Advertisement

‘कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है'

शनिवार को इंदौर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह और महानिरीक्षक अनुराग के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने पीथमपुर नगर निगम के हॉल में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने क्षेत्र के निवासियों के साथ संचार में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच लगातार संवाद होता रहेगा. यूनियन कार्बाइड के निपटान के लिए जो भी प्रक्रिया चल रही है, माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी." सिंह ने कहा कि सभी संचार पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. महानिरीक्षक अनुराग ने कहा कि पुलिस ने धैर्य के साथ स्थिति को नियंत्रित किया है. उन्होंने कहा, "पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए."

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

Topics mentioned in this article