मैगी के ल‍िए घमासान: MBBS छात्रों ने बरसाए लाठी-डंडे, भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज से 15 छात्र निलंबित

MBBS Students GMC Bhopal: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के बीच कैफे में मैगी ऑर्डर को लेकर हुई झड़प हिंसक रूप ले गई. प्रशासन ने 15 छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MBBS Students GMC Bhopal: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के बीच कैफे विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. दो डॉक्टर घायल हुए और प्रशासन ने 15 छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया. 

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में छात्रों के बीच मैगी को लेकर घमासान मच गया. देखते ही देखते MBBS छात्रों के इस पूरे व‍िवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बीच-बचाव करने आए डॉक्‍टर भी घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार भोपाल में एम्स रेटिना फेस्ट से लौट रहे MBBS छात्रों और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच सुधामृत कैफे में मैगी ऑर्डर को लेकर बहस हो गई थी. बहस मिनटों में हाथापाई और डंडों तक की लड़ाई में बदल गई. बीच-बचाव करने आए पारस मरैया और डॉ. शैलेष चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉ. शैलेष को ICU में भर्ती करना पड़ा, जबकि पारस का इलाज कर घर भेजा गया.

गांधी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत आपात बैठक कर 15 छात्रों को निलंबित किया. निलंब‍ित क‍िए गए छात्रों में MBBS 2023 बैच के अमन पांडे, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और MBBS 2024 बैच के पार्थ पाटीदार, शशांक पाटीदार, निखिल गौड़, पुष्पेंद्र कैन, ओम बजाज, आदर्श चौधरी, ऋषभ दामने, मधुर तिवारी, शिवम महावर, राहुल घाकड़, इकलेश धाकड़, अजय ब्राह्मणे आद‍ि का नाम शाम‍िल है. 

Advertisement

मैगी के ल‍िए लड़ाई होने के बाद छात्रों को न‍िलंब‍ित करने के साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कमरे खाली करने का आदेश भी दिया गया. मीड‍िया की खबरों में अधिष्ठाता डॉ. कविता एन सिंह ने कहा कि मेडिकल छात्रों से हमेशा संयम और अनुशासन की उम्मीद की जाती है. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.