UP के पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ MP में FIR दर्ज, दहेज प्रताड़ना का पत्नी ने लगाया आरोप 

MP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अब समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे के खिलाफ मध्य प्रदेश में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. उनकी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के  खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हो गया है. उसकी पत्नी ने भोपाल महिला थाने में FIR दर्ज करवाई है. 3 करोड़ कैश और एक फॉर्च्यूनर कार की डिमांड का आरोप है. 

ये है मामला 

पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे राजदेव सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पत्नी की शिकायत के बाद उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल राजदेव सिंह  की 2022 को फरियादी से शादी हुई थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पीड़िता मध्य प्रदेश के छतरपुर के राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. प्रताड़ना से तंग आकर भोपाल में अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. 

काउंसलिंग के बाद भी समझौता नहीं 

भोपाल आने के बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई थी और करीब 2 महीने तक कोर्ट में पीड़िता और उसके पति की काउंसलिंग भी हुई. इसके बाद भी दोनों के बीच जब समझौता नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज करवाई गई. बादशाह सिंह बुंदेलखंड के कद्दावर नेता फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता हैं. वे 2007 में बसपा की सरकार के दौरान बादशाह सिंह मंत्री रहे हैं. 

ये भी पढ़ें एक साल की मासूम बच्ची से रेप, पानी लेने गए थे माता-पिता, पीछे आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

Advertisement

ये भी पढ़ें Heat Stroke: इंदौर में हीट स्ट्रोक का कहर, 35 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत! हरकत में आए अफसर

ये भी पढ़े Transfer: पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, 8 लाइन भेजे गए

Topics mentioned in this article