Ran Car Over Pet Dog: राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. एक कार चालक ने सड़क पर बैठे एक पालतू कुत्ते पर कार चढ़ाकर उसे मार डाला. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में कार चालक को तेजी से कार चलाते हुए पालतू कुत्ते पर कार चढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
Heart Wrenching Incident: दुष्कर्म में नाकाम रहे अधेड़ ने 8 वर्षीय मासूम को पत्थर से कुचल-कुचलकर मार डाला
कार चढ़ने से घायल पालतू कुत्ते की मौके पर हुई मौत
मामला अशोका गार्डन क्षेत्र के बिजली नगर कॉलोनी का है, जहां घर के निकट पीड़िता का पालतू कुत्ता बैठा हुआ था. तभी वहां से गुजर रहे कार चालक ने पालतू कुत्ते पर कार चढ़ा दिया. कार के आगे और पीछे का पहिया पालतू कुत्ते के ऊपर से गुजरा, जिससे कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृत डॉगी कूकी (फाइल फोटो)
पालतू कुत्ते पर कार चढाने का CCTV आया सामने
पालतू कुत्ते पर कार चढ़ाने वाले आरोपी की पहचान गोविंद गुप्ता के रूप में हुई है. पीड़ित ओसीन जंगलवा ने अशोका गार्डन थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि आरोपी एक रेलवे कर्मचारी है, जिसने अपनी कार से सड़क पर बैठे उनके पालतू कुत्ते को कार से कुचलकर मार डाला.
म़ृत पालतू कुत्ते की मालकिन द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर की कॉपी
सीसीटीवी वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ मामला
गौरतलब है घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में कुत्ते पर कार चढ़ाते पड़ोसी गोविंद गुप्ता और उसकी कार i10 MP04CQ1932 के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मृत कुत्ते कुकी का शव लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Action Against Stubble Burn: नरवाई जलाया तो जाना पड़ेगा जेल, रायसेन के 16 किसानों पर FIR दर्ज