Madhya Pradesh Hindi News: भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बुधवार को नशे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है. टीम नें एलएसडी (LSD) ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. वह ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ड्रग्स बुक करता था और केरल से डाक पार्सल के जरिए उसके पास ड्रग्स पहुंच जाती थी. फिर वह टेलीग्राम से ग्राहकों को ड्रग्स भेजता था. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपने एक कर्मचारी को डाकिया बनाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, एनसीबी भोपाल (NCB Bhopal) से सूचना मिली थी कि डाक के जरिए केरल से भोपाल पोस्ट ऑफिस में करन शर्मा के नाम से पार्सल में ड्रग्स आने वाला है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने पोस्टमैन का पीछा किया. पोस्टमैन (डाकिया) पार्सल पते पर सिकंदरी सराय में पहुंचा, उसने जैसे ही पार्सल देने के लिए आवाज देकर करन शर्मा को बुलाया तो उसे पकड़ लिया.
आरोपी करन शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसने मोबाइल से यूट्यूब पर वेबसाइट का लिंक देखा था, जिसके जरिए उसने ड्रग्स मंगाया. आरोपी एक-दो बार पहले भी ऑनलाइन यह मादक पदार्थ मंगा चुका है. आरोपी के पास से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ मिला है.
क्या है एलएसडी ड्रग
LSD ड्रग का पूरा नाम Lysergic Acid Diethylamide है. यह एक हॉल्यूसिनोजेनिक (भ्रम पैदा करने वाली) ड्रग है, जो मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करती है और व्यक्ति की सोच, संवेदनाएं (sensations), भावनाएं और समय की धारणा (perception of time) को पूरी तरह बदल सकती है, जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत बहुत ज्यादा है. इसके प्रभाव की शुरुआत 20–90 मिनट में हो जाती है, जो 6 से 12 घंटे तक रहती है.
ये भी पढ़ें- Rewa News: तलवारर लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा दबंग, विरोध करने पर आदिवासी महिलाओं संग की ऐसी हरकत