भोपाल कोर्ट ने 'करोड़पति' सौरभ शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, साथियों की भी बढ़ी हिरासत

MP News in Hindi: भोपाल जिला कोर्ट ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिलने के मामले में सौरभ शर्मा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. कोर्ट ने उसे और उसके दो साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal District Court: भोपाल जिला कोर्ट ने आरटीओ (RTO) के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) और उसके साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सभी आरोपियों सौरभ शर्मा, चेतन सिंह और शरद जयसवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई थी. लोकायुक्त और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद आयकर विभाग (IT Department) की टीम ने भी तीनों आरोपियों से छह बार पूछताछ की थी. कैश और सोना मिलने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति है.

ईडी ने सौरभ शर्मा को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था. तब कोर्ट ने उसे 3 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद सोमवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई.

26 फरवरी को हुई थी पूछताछ

26 फरवरी को भी सौरभ शर्मा से पूछताछ करने आईटी विभाग की टीम सेंट्रल जेल पहुंची थी, जहां उससे घंटों तक पूछताछ की गई. इस दौरान सौरभ शर्मा से 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नगदी से भरी इनोवा कार के बारे में सवाल किए गए. सौरभ ने इन संपत्तियों से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया.

फार्म हाउस से मिला था 52 किलो सोना

धनकुबेर सौरभ शर्मा के फॉर्म हाउस पर छापेमारी में 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था. कई दिनों तक पुलिस से फरार चल रहे सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ED Court Judgement: भ्रष्ट धनकुबेर पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा को झटका, ED की कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका