Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को सरकार राहत देगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जेलों में बंद 14000 बंदियों को फायदा मिलेगा. सीएम मोहन यादव ने इस बारे में जेल विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने भी खुद इस बात की जानकारी दी है.
21000 बंदी काट रहे हैं सजा
सीएम ने बताया कि दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट दी जाएगी. आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपियों को कोई रियायत नहीं मिलेगी. बता दें कि प्रदेश के जेलों में करीब 21 हज़ार बन्दी सजा काट रहे हैं. सरकार के इस फैसले से 14 हज़ार बंदियों को फायदा मिलेगा .
सीएम ने X पर पोस्ट कर कहा कि-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं. आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं. इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे.