आंख फोड़ू गन से 186 लोगों को आईं चोटें, 15 पीड़ितों के आंखों की करानी पड़ी सर्जरी, कलेक्टर ने जारी की सहायता राशि 

MP News: कार्बाइड गन बेहद घातक साबित हुआ. इससे 186 लोगों को चोटें आई हैं. 15 पीड़ितों के आंखों की सर्जरी करानी पड़ गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आंख फोड़ू कार्बाइड गन बेहद खतरनाक साबित हुआ. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 186 लोगों को इससे चोट आईं. 15 लोगों के आंखों की सर्जरी करनी पड़ी है. 

इस बार कार्बाइड गन को लेकर प्रशासन ने दीपावली के पहले से कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसके बावजूद जिले और आसपास के क्षेत्रों में 186 नेत्र चोट (Eye Injury) के प्रकरण अलग अलग अस्पतालों में दर्ज किए गए, जिनका विधिवत उपचार किया गया. इनमें 15 लोगों का सर्जिकल इलाज किया गया है, जबकि 10 मामले ऐसे हैं जिनमें गंभीर रूप से आंखों को नुकसान पहुंची है, जिनका इलाज जारी है. 

जब्ती के निर्देश दिए

ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिये ग्यारस, नववर्ष और विवाह समारोहों में आतिशबाजी के दौरान कार्बाइड गन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है,साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ऐसी गनों की जब्ती के निर्देश दिए गए हैं.

दी आर्थिक सहायता 

इधर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर उपचाररत व्यक्तियों एवं बच्चों का हाल-चाल जाना. उन्होंने उन्होंने सभी को रेड क्रॉस के माध्यम से ₹5000 प्रति व्यक्ति की आर्थिक सहायता मौके पर ही उपलब्ध कराई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें "कार्बाइड गन" के निर्माण, क्रय, विक्रय व उपयोग पर लगा प्रतिबंध, टीमों ने देर रात तक की जांच पड़ताल

Topics mentioned in this article