MP: नेताजी की गांधीगिरी! BJP के जिला मंत्री ने छू लिए सफाई दरोगा के पैर, इस बात को लेकर थी नाराजगी 

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी नेता की गांधीगिरी सामने आई है. यहां वे वार्ड की सफाई नहीं होने पर सफाई दरोगा के पैर छूने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सफाई दरोगा के पैर छूते BJP नेता.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी के जिला मंत्री को अपने वार्ड में सफाई करने के लिए नगर निगम की सफाई दरोगा के बीच सड़क पर छूने पड़ गए. मामला वार्ड 48 स्थित 1100 क्वार्टर स्थित जैन मंदिर के पास का है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

ये है मामला 

दरअसल सफाई दरोगा सुमित गजभिए से बीजेपी के जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा समेत स्थानीय रहवासी लंबे समय से कचरों का ढेर हटाने की मांग कर रहे थे. कचरा नहीं हटा तो आम लोगों ने स्थानीय जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा से इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद विश्वकर्मा ने सफाई दरोगा से लेकर नगर निगम वार्ड प्रभारी तक से निवेदन किया था. फिर भी बात नहीं बनी तो जैसे ही दरोगा सुमित वार्ड में पहुंचा तो बीजेपी के जिला मंत्री उसे फिर निवेदन करने लगे.बात फिर भी नहीं बनी तो उन्होंने सफाई दरोगा सुमित गजभिए के पैर छू लिए. इसका वीडियो स्थानीय रहवासियों ने बना लिया ओर सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया.

Advertisement
इसमें बीजेपी के जिला मंत्री राजकुमार मिश्रा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वार्ड में कचरे के ढेर से सफाई दरोगा को बोलने पर भी सुनवाई नहीं हो रही थी. तो हाथ जोड़ पैर छूकर दोबारा सफाई करने को कहना पड़ा. जब हमारे इलाके की सफाई नहीं हो रही है तो दूसरे इलाकों का भगवान मालिक है.

ये भी पढ़ें कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश 

शिकायतों को जल्द दूर किया जाएगा

इस पूरे मामले पर महापौर मालती राय ने कहा कि वार्ड की सफाई कर दी गई है. कचरा उठा दिया गया है. जिला मंत्री की शिकायतों को जल्द दूर कर दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस की नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्त आसिफ जकी ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी के संगठन से जुड़े हुए जिला पदाधिकारी के वार्डों में ही सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है निगम कर्मी नहीं सुन रहे हैं तो कांग्रेसियों का क्या हाल होगा और आम आदमियों का क्या हाल होगा? यह आप अंदाजा लगा सकते हैं.भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है. लेकिन स्वछता सिर्फ कागजों में है ओर दिखावे में है वास्तविक तौर पर हर जगह कचरा के ढेर लगे रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लड़के इंटरनेट उपयोग में पीछे, नेशनल सर्वे सैंपल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Topics mentioned in this article