भोपाल में सनसनीखेज वारदात, ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या

Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. आरोपी ASI का नाम योगेश मारावी है और फिलहाल वो मंडला जिले के किसी थाने में पदस्थ है. हत्या करने के बाद आरोपी ASI मौके से फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, ASI और उनकी पत्नी विनीता मरावी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और बीते पांच सालों से वे दोनों अलग-अलग रह रहे थे. यह मामला राजधानी भोपाल के  ऐशबाग थाना क्षेत्र का है. 

आरोपी ASI और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं जांच के दौरान पुलिस को एक कमरे में दोनों के शव मिले.
दरअसल, आरोपी ASI और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों अलग रहे थे. वहीं ASI की पत्नी विनीता मरावी अपनी बहन के साथ भोपाल के ऐशबाग इलाके में उसके घर में रहती थी.

आज पत्नी से मिलने पहुंचा था घर

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आज सुबह योगेश 10 बजे के पत्नी के घर पर पहुंचता है और 25 मिनट बाद बाहर निकल जाता है. इस दौरान चाकुओं से गोदकर उसने दोनो की हत्या कर दी. घर मे काम करने वाली बाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आरोपी ASI की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम रवाना की गई है. इसके साथ डॉग स्क्वायड के जरिए आस पास के इलाके में सर्चिंग की जा रही है. साथ ही CCTV फुटेज भी खांगाले जा रहे हैं.

हत्या की वारदात के बाद से एएसआई फरार

एडिशनल CP पंकज श्रीवास्तव और DCP प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी कि आरोपी ASI और पत्नी के बीच में आज सुबह  विवाद हुआ था. पुलिस को आरोपी ASI के घर में जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद में हत्या की गई है. हालांकि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद एएसआई योगेश मरावी फरार है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 70 लाख CG महिलाओं के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, ऐसे करें चेक

Topics mentioned in this article