ओड़िशा की युवती को भिंड में युवक को बेचने की कोशिश, चीख-पुकार सुन पहुंचे ग्रामीण, गुस्साए लोगों ने किया हाइवे जाम 

MP News:ओड़िशा की युवती को भिंड में बेचने का आरोप लगा है. इस मामले के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर हाईवे को जाम कर दिया. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ओड़िशा की एक युवती ने खुद को मोटी रकम लेकर बेचने की कोशिश किए जाने का गंभीर आरोप लगाया. युवती का कहना है कि गांव की ही रहने वाली महिला रामसखी माहौर ने उसे बेहतर काम और अच्छे भविष्य का झांसा देकर उड़ीसा से भिंड बुलाया था, पहले भोपाल एक महीना रही थी. लेकिन यहां लाकर उसे युवक निरपत सिंह कुशवाह को पैसों के बदले सौंपने का प्रयास किया गया.

युवती के इनकार पर मारपीट

पीड़िता ने बताया कि जब उसने युवक के साथ जाने से साफ इनकार किया तो महिला रामसखी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया, ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके. युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही महिला रामसखी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला पहले भी इस तरह के संदिग्ध कार्यों में संलिप्त रही है और बाहर की लड़कियों को गांव लाकर उनके साथ सौदेबाजी करने की कोशिश करती रही है.

पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में लिया

सूचना मिलते ही लहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने पीड़ित युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित स्थान पर भेजा, ताकि उसके बयान दर्ज कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती के बयान के आधार पर मानव तस्करी, मारपीट और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर अपराधों की जांच की जा रही है.

Advertisement

कार्रवाई में देरी पर हाईवे पर चक्काजाम

पुलिस की त्वरित कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे-552 पर चक्काजाम कर दिया. इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी एवं तहसीलदार दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और यातायात बहाल हो सका.

मानव तस्करी की आशंका

प्रथम दृष्टया मामला मानव तस्करी से जुड़ा गंभीर अपराध प्रतीत हो रहा है. पुलिस द्वारा महिला रामसखी माहौर और युवक निरपत सिंह कुशवाह की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस मामले के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती के परिवार से संपर्क कर उन्हें सूचना दी जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें रील और रियल लाइफ में जलवा बिखेरने वाले शशिमोहन रायगढ़ SSP की संभालेंगे कमान, जानिए इनकी रोचक कहानी

Topics mentioned in this article