College Student Jyoti Suicide Case: मध्य प्रदेश के चंबल नदी में कूदकर जान देने वाली 20 वर्षीय ज्योति की आत्महत्या मामले ने जिले को झकझोर दिया है. पीएमश्री एम.जे.एस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने मौत से ठीक पहले व्हाट्सएप पर अपने भाई को जो आख़िरी मैसेज भेजा, उसने पूरा मामला पलट दिया. इसी आधार पर फूप थाना पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो सहेली छात्राएं अभी भी फरार हैं.
बीते चार दिन पहले छात्रा ज्योति ने चंबल नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. पहले यह मामला आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश बताया. ज्योति ने मौत से कुछ ही मिनटों पहले अपने भाई को एक लंबा भावुक मैसेज लिखा था. मैसेज में उसने कॉलेज में पढ़ने वाले पांच छात्र–छात्राओं को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था.
ज्योति ने अपने आख़िरी मैसेज में लिखा कि-
“भैया मैं हार गई… इन दिमाग वाले लोगों से… जिन पर भरोसा किया उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. दीपक मुझे लगातार धमकाता था. मेरी फोटो काजल और छाया को दी. मेरी वही दोस्त मुझे ब्लैकमेल कर रही है.अलग-अलग नंबरों से फोन आते हैं. राजन ने मुझसे झूठ बोलकर रिश्ता बनाया, जबकि उसकी सगाई पहले से थी. इन लोगों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी. अब मैं और नहीं जी सकती. दीपक लड़कियों को फंसाता है, रिलेशन बनाता है और बाद में ब्लैकमेल करता है. लोगों ने मेरा जीना हराम कर दिया है… मुझे मजबूर कर दिया. "
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो सहेली छात्राएं फरार
इस मैसेज ने पूरे मामले को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और सोशल एक्सप्लॉइटेशन की दिशा में मोड़ दिया. व्हाट्सएप मैसेज और चैट को आधार बनाकर फूप पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.पुलिस ने आरोपी छात्र दीपक, पवन राजावत और राजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि आरोपी छात्राएं काजल, छाया अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.
परिजनों ने बताया साजिश, जताई थी हत्या की आशंका
ज्योति के परिजनों ने शुरू से ही इसे हत्या की साजिश बताया था. परिजनों का कहना था कि बेटी को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था. उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गयाधमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था.यह आत्महत्या नहीं बल्कि मजबूरन उठाया गया कदम है. घटना वाले दिन ज्योति कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी.लेकिन देर शाम उसकी सुसाइड की खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया. ज्योति भिंड शहर की निवासी थी और PM Shri MJS कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. फूप थाना पुलिस ने “व्हाट्सएप मैसेज, चैट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार आरोपी छात्राओं की तलाश जारी है.