Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे फंस गए डाक्टर साहब?

Cyber Fruad With Former CMHO Bhind: साइबर ठग ने खुद को सेना का कैप्टन बताकर जवानों का मेडिकल चैकअप करने के नाम पर भिंड जिले के पूर्व सीएमएचओ डा. विनोद सक्सेना से 5 लाख रुपए से अधिक ठगी को अंजाम दिया. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने साइबर धारा में मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cyber Fraudster cheated Former CMHO Bhind

Bhind Cyber Crime: भिण्ड जिले में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को साइबर ठगों ने भिंड जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निशाना बनाया. साइबर अपराधियों ने पूर्व सीएमएचओ (Former CMHO Dr Vinod Sexena) डॉ विनोद सक्सेना को सेना का कैप्टन कर ठगी को अंजाम दिया. 

साइबर ठग ने खुद को सेना का कैप्टन बताकर जवानों का मेडिकल चेकअप करने के नाम पर भिंड जिले के पूर्व सीएमएचओ डा. विनोद सक्सेना से 5 लाख रुपए से अधिक रुपए की ठगी को अंजाम दिया. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने साइबर धारा में मामला दर्ज कर लिया है.

Golgappas: गोलगप्पे होते हैं बड़े मजेदार, लेकिन खाकर यहां 15 से 20 हुए बीमार

पेटीएम से भुगतान करने के बहाने साइबर ठग ने डाक्टर को एक फर्जी लिंक भेजा

रिपोर्ट के मुताबिक भिंड के भूता कंपाउंड में रहने वाले डॉ. विनोद सक्सेना के पास गत 20 मार्च 2025 की शाम उनके फोन पर मोबाइल नंबर 9685428638 से एक कॉल आया. आरोपी ने खुद को सेना का कैप्टन सतीश बताया और कहा कि वह सेना के जवानों के लिए मेडिकल चेकअप कराना चाहता है और फिर पेटीएम से भुगतान करने का झांसा दिया.

फर्जी कोडेड लिंक से साइबर ठग ने डाक्टर के खाते से उड़ाए करीब 6 लाख रुपए 

पीड़ित डाक्टर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी ने कहा कि सेना के 20 जवान आपके पास चेकअप कराने आएंगे, जिसकी फीस आपके एकाउंट में भेजनी है. इसी दौरान साइबर ठग ने डाक्टर को एक कोडेड लिंक भेजा, जिसे डाउनलोड करते ही डाक्टर के खाते से 6 बार में कुल 5 लाख 97 हजार 121 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए.

गजब इश्क! 23 सौ किमी का सफर...प्लेन बदला, मालगाड़ी पकड़ी...2 बच्चों संग प्रेमी के पास पहुंची वो

कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि डाक्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4), बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने साइबर ठग को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

जब चिड़िया खेत चर कर जा चुकी तब डाक्टर  ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए डॉ. विनोद सक्सेना ने मामले की शिकायत साइबर सेल के हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दर्ज करवाई. इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई. कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई. दिलचस्प यह है कि तब तक चिड़िया खेत चर कर जा चुकी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह पति करता रहा कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोली पोल