Inncent Girl Raped: भिंड जिले में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग पड़ोसी निकला. 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने मासूम को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी नाबालिग पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
दुष्कर्म आरोपी नाबालिग के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दर्ज किया केस
मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के अटेर रोड का है. दुष्कर्म आरोपी पड़ोसी घर में अकेला पाकर मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है. वहीं, पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया है.
पीड़िता को घर के तलघर में अगवा करके ले गया था रेप आरोपी नाबालिग
रिपोर्ट के मुताबिक मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग किशोर पीड़िता को घर के तलघर में अगवा करके ले गया था, जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. दुष्कर्म की शिकार हुई मासूम की चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?