Bharatiya Kisan Sangh Protest: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) एक बार फिर 5 फ़रवरी को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का अखाड़ा बनने जा रही है. प्रदेश का किसान राजस्व, खाद, बिजली, पानी, मंडी, एमएसपी, सिंचाई, पशुपालन आदि की समस्याओं से परेशान हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है. किसान संघ के मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. दीवान ने कहा कि प्रदेश का किसान राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो चुका है. निरंकुश अफसरशाही के खिलाफ प्रदेश का किसान खेतों से निकलकर राजधानी की सड़कों पर 5 फ़रवरी को अपने अधिकार के लिए अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होगा.
सरकार ने नहीं सुनी बात तो अब हो रहा आंदोलन
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील व जिला स्तर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे. लेकिन आज तलक किसानों की किसी भी समस्या पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए किसान अपनी समस्याओं को सुनाने व निदान के लिए सरकार के दरवाजे पर आने के लिए मजबूर है.
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगे
1. फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड व नक्शा सुधारा जाए.
2. हॉर्स पावर क्षमता वृद्धि वापिस ली जाये, जले ट्रांसफार्मर व लाइनें समय सीमा में बदली जाए.
3. डीएपी, यूरिया खाद सहकारिता के माध्यम से नगद वितरण समय पर किया जाए.
4. सभी मंडियों में फ्लेट कांटो से तुलाई अनिवार्य की जाए। मंडी परिसर में ही भुगतान हो.
5. नकली दूध बनाने वालो पर सख्त कार्रवाई हो, गौ अभयारण्य खोले जाएं.
6. प्रस्तावित व स्वीकृत नहरों के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं.
7. सभी फसलों को एमएसपी से नीचे नहीं खरीदा जाए.
8. किसानों के झूठे प्रकरण वापिस हों.
9. पूसा बासमती धान को जीआई टैग दिलाया जाए.
10. धान 3100 रुपए व गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए.
किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन में हॉर्स पावर भार वृद्धि करने के कारण किसानों को बढ़े हुए बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. जिससे किसान नाराज है. किसान बिजली कंपनियों के द्वारा बिना जांच के भार वृद्धि करने के कारण आंदोलन के मूड में हैं और उसने सरकार के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें : Kisan Andolan in Bhopal: किसान संघ का प्रोटेस्ट, मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा बवाल
यह भी पढ़ें : Samagra Portal: 7 दिनों तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल, अपडेट होने के बाद मिलेगा ये फायदा
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें : नर्मदापुरम को ₹104.72 करोड़ के कार्यों की सौगात, CM ने कहा- MP में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होंगी