मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भाभी ने ही अपने देवर को हनीट्रैप में फंसा दिया. इस सनसनीखेज मामले को जान पीड़ित और उसका परिवार भी हैरान है. पीड़ित देवर को पता ही नहीं चला कि कैसे उसकी रिश्ते की भाभी ने उसे ब्लैकमेलिंग और धोखे के दलदल में धकेल दिया. हनीट्रैप में रिश्ते में भाभी ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर देवर को ही अपना शिकार बनाया था. पीड़ित ने 5 लोगों पर उससे 10 लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पीड़ित की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, मामला गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का है. पेशे से बेलदार युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रिश्ते में उसकी भाभी ने उसकी दोस्ती एक अन्य महिला से कराई थी और गोवर्धन कॉलोनी स्थित एक घर में वह उससे मिलाने ले गई थी, जहां भाभी देवर और महिला को अकेले कमरे में छोड़कर वह बाहर चली गई. इसके बाद महिला ने युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा, जैसे ही उसने अपने कपड़े उतारे वैसे ही उसकी भाभी अन्य तीन युवकों के साथ कमरे में आ गई.
भाभी ने उसके नग्न होने का वीडियो बनाकर धमकाया
पीड़ित के नग्न वीडियो बनाकर कहा कि तुमने उसकी महिला मित्र के साथ गलत काम किया है और तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगी. इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के साथ जमकर मारपीट भी की और 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने फरियादी का मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी छीन ली. बाद में फरियादी पुलिस के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा पुलिस को बताई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा से दोस्ती कर कई दिनों तक दुष्कर्म, फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव; जीजा-साले और पिता सहित 4 पर FIR