Christmas 2025: क्रिसमस पर सख्ती! "हिंदू बच्चों को सांता नहीं बनाएं..." बजरंग दल ने किया ऐलान

Christmas 2025: मुलताई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने स्कूलों में हिंदू बच्चों को सांता नहीं बनाने की अपील की है. आइए जानते हैं इस दल के कार्यकर्ताओं ने क्या कहा?  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Christmas 2025: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा स्कूलों में क्रिसमस मनाए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर 25 दिसंबर को क्रिसमस न मनाने की अपील की है.

बिना अनुमति के न बनाएं 

बजरंग दल मुलताई इकाई का कहना है कि विद्यालयों में हिंदू बच्चों को बिना अभिभावकों की अनुमति के सांता क्लॉस बनाना अनुचित है. जिला सहसंयोजक भूपेश साहू ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां हिंदू संस्कृति पर हमला है और बच्चों को ईसाई धर्म की ओर प्रेरित करने का षड्यंत्र हो सकता है.उन्होंने यह भी कहा कि क्रिसमस से जुड़ी ड्रेस, सांता क्लॉस की वेशभूषा और क्रिसमस ट्री जैसी चीजों पर होने वाला खर्च अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालता है. 

बजरंग दल ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की गतिविधियां की गईं, तो संगठन वैधानिक और कानूनी कार्रवाई करेगा.

प्रखंड संयोजक दीपांशु साहू ने कहा कि हिंदू बच्चों को श्रीराम, श्रीकृष्ण, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु गोविंद सिंह और अन्य सनातनी व क्रांतिकारी महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को सांता क्लॉस नहीं, बल्कि अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े महापुरुषों का आदर्श बनाना चाहिए.फिलहाल इस मुद्दे को लेकर मुलताई क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें खजुराहो में कुत्ते नोंच रहे थे नवजात शिशु का शव , शरीर का आधा अंग भी गायब, पुलिस जांच में जुटी 

ये भी पढ़ें छिंदवाड़ा सिरप कांड... मौत के मुंह से निकलकर 115 दिन बाद घर लौटा 5 साल का मासूम, पर छिन गई रोशनी

Advertisement

Topics mentioned in this article