MP Coal Mine Accident: बैतूल की कोयला खदान में कैसे हुआ हादसा? 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Betul WCL Coal Mine Accident: वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) में गुरुवार दोपहर 3 बजे हादसा हो गया. यहां छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 4 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां की छत ढह गई, जिसमें 3 लोगों की दबने से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Betul Coal Mine Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड' (WCL) की कोयला खदान ढह गया, जिसमें सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड' की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ.

कोयला खदान के ढहने से 3 लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल से ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है.

जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हादसा खदान के अंदर लगभग चार किलोमीटर नीचे हुआ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों कर्मचारियों की खदान के अंदर ही मौत हो गई. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में सहायक प्रबंधक गोविंद कोसरिया (37), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46) और ओवरमैन रामदेव पंडोले (49) शामिल हैं.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे मजदूर

जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि डब्ल्यूसीएल अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को तुरंत जीवन बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है. मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था. अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Holi 2025: क्यों मनाई जाती है होली? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी