खेत में काम कर रहा था किसान, अचानक भालू ने किया हमला, फिर हुआ ये...

Bear Attack: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक जंगली भालू ने एक आदिवासी किसान पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग को भालू के दिखने की सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के बमनौरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामटोरिया के गुंजोरा हार में सुबह से एक जंगली भालू देखा गया था. लेकिन वन विभाग की लापरवाही से एक अधेड़ को उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बता दें कि ग्राम रामटोरिया गुंजोरा के स्थानीय लोगों ने वन विभाग के वन मंडलाधिकारी छतरपुर से लेकर एसडीओ एवं रेंजर रेंज बड़ामलहरा को अवगत कराया गया लेकिन सुबह से लेकर शाम 4 से 5 बजे तक कोई वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच गुंजोरा निवासी कन्हैया आदिवासी अपने खेत में काम कर रहा था, उसी समय भालू ने अचानक से हमला कर दिया जिससे अधेड़ आदिवासी की हालत गंभीर हो गई.

ग्रामीणों ने घायल कन्हैया आदिवासी को अपने निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा पहुंचाया, जहां डॉक्टर आनंद यादव ने प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया. डॉक्टर आनंद यादव ने बताया है कि घायल कन्हैया आदिवासी की हालत बड़ी नाजुक है. भालू ने उसके चेहरे को क्षतविक्षत कर दिया है. साथ ही उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है.

गौरतलब है कि भालुओं की प्रजाति लगातार विलुप्त होती जा रही है. वन विभाग का प्रावधान है कि अगर वन्य प्राणी किसी व्यक्ति को घायल कर दे तो तत्काल वन विभाग के द्वारा उसका उपचार कराया जाता है लेकिन इस आदिवासी की विभाग द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है.

Advertisement
Topics mentioned in this article