शांति चाहते हो तो... CDS जनरल चौहान का साफ संदेश, सुदर्शन चक्र पर भी बोले

CDS General Anil Chauhan: सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह शांतिवादी है. शांति बनाए रखने के लिए शक्ति जरूरी है. उन्होंने 'सुदर्शन चक्र' वायु रक्षा प्रणाली के विकास पर जोर दिया, जो इजराइल की 'आयरन डोम' प्रणाली की तर्ज पर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

डीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को साफ संदेश दिया कि भारत शांतिप्रिय देश है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जाए कि शांतिवादी हैं. शांति बनाए रखने के लिए शक्ति जरूरी है. मध्य प्रदेश के महू जिले में ‘आर्मी वॉर कॉलेज' में आयोजित 'रण संवाद' में CDS चौहान संबोधित कर रहे थे. सीडीएस ने आगे कहा कि मैं लैटिन में एक कहावत है, अगर शांति चाहते हैं तो युद्ध के लिए तैयार रहो.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा कि 'सुदर्शन चक्र' वायु रक्षा प्रणाली के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास करना होगा, जिसमें मिसाइलों और निगरानी प्रणालियों जैसी प्रमुख त्रि-सेवा सैन्य परिसंपत्तियों की एक श्रृंखला शामिल होगी ताकि एक अभेद्य सामरिक कवच बनाया जा सके. जनरल चौहान ने कहा कि इस परियोजना के लिए ‘‘राष्ट्र-स्तरीय समग्र दृष्टिकोण'' अपनाने की आवश्यकता होगी.

उन्होंने संकेत दिया कि यह प्रणाली इजराइल की हर मौसम में काम करने वाली उस वायु रक्षा प्रणाली 'आयरन डोम' की तर्ज पर होगी, जिसे एक प्रभावी मिसाइल शील्ड या मिसाइल रोधक के रूप में जाना जाता है.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर की थी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर इस स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली को विकसित किए जाने की परियोजना की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य भारत के महत्वपूर्ण सैन्य एवं असैन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा करना और दुश्मन की किसी भी धमकी का निर्णायक जवाब देना है. यह घोषणा पाकिस्तान और चीन से उत्पन्न हो रही सुरक्षा चुनौतियों की पृष्ठभूमि में की गई थी.

Advertisement

सीडीएस चौहान ने कहा कि इस परियोजना के तहत सेना को जमीन, वायु, समुद्री, पनडुब्बी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) तंत्र को एकीकृत करने की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा, ‘‘तीनों सेनाओं द्वारा विभिन्न प्रणालियों को एकीकृत करने में अत्यधिक प्रयासों की आवश्यकता होगी. इस परियोजना में व्यापक एकीकरण के साथ-साथ और कई क्षेत्रों को नेटवर्क से जोड़ना होगा, ताकि सटीक स्थिति का आकलन संभव हो सके.''

सीडीएस ने यह भी संकेत दिया कि ‘सुदर्शन चक्र' परियोजना में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, उन्नत कंप्यूटेशन, आंकड़ों के विश्लेषक, गहन आंकड़े और क्वांटम प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कथित रूप से यह संकेत दिया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच भविष्य में किसी सैन्य टकराव की स्थिति में पाकिस्तान भारत की सीमावर्ती परिसंपत्तियों कोनिशाना बना सकता है, जिनमें गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस रिफाइनरी भी शामिल है.

यह परियोजना 2035 तक लागू किए जाने की योजना है.रण संवाद सम्मेलन में अपने संबोधन में जनरल चौहान ने त्रि-सेवा एकीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या BJP अध्यक्ष बनने की रेस में शिवराज सिंह? मोहन भागवत से मिलने के बाद बोले- मैं तो...